Today’s Breaking News in Hindi Live Updates: देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए पढ़ें क्विंट हिंदी हिंदी का लाइव ब्लॉग. विदेश की कोई खबर हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर. आज दिन की बड़ी खबरों की बात करें तो मणिपुर में हिंसा के बाद से आज पहली बार विधानसभा सत्र शुरू होना था, लेकिन राज्यपाल से अनुमति न मिलने के बाद सत्र शुरू नहीं होगा. यूपी के पूर्व CM कल्याण सिंह की आज दूसरी पुण्यतिथि है. BJP इस दिन को हिंदू गौरव दिवस के रूप में मनाने की तैयारी में है. भारत का चंद्रयान 3 मिशन सफलतापूर्व आगे बढ़ रहा है. ये 23 अगस्त की शाम 6.04 मिनट पर चांद की सतह पर उतरेगा.
भारत का चंद्रयान 3 मिशन सफलतापूर्व आगे बढ़ रहा
यूपी के पूर्व CM कल्याण सिंह की दूसरी पुण्यतिथि आज
मणिपुर: आदिवासियों ने 2 राष्ट्रीय राजमार्गों पर फिर से की बेमियादी नाकेबंदी
मणिपुर में एक प्रभावशाली आदिवासी संगठन ने प्रतिद्वंद्वी समुदाय पर आदिवासी बहुल क्षेत्रों में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति बाधित करने का आरोप लगाने के बाद सोमवार (21 अगस्त) को दो महत्वपूर्ण राष्ट्रीय राजमार्गों पर फिर से अनिश्चितकालीन नाकाबंदी कर दी.
आदिवासी एकता समिति (सीओटीयू) कांगपोकपी जिले में इंफाल-दीमापुर (एनएच-2) और इंफाल-जिरीबाम (एनएच-37) राष्ट्रीय राजमार्गों पर अनिश्चितकालीन नाकाबंदी का नेतृत्व कर रही है और पहाड़ी इलाकों में आवश्यक वस्तुओं की निर्बाध और पर्याप्त आपूर्ति की मांग कर रही है.
अधिकारियों ने बताया कि कांगपोकपी जिले में बड़ी संख्या में पुरुषों और महिलाओं ने नाकाबंदी लागू की और माल से भरे वाहनों की आवाजाही रोक दी.
(इनपुट-IANS)
SC ने कर्नाटक से कावेरी का पानी छोड़ने की मांग वाली तमिलनाडु की याचिका लिस्ट की
सुप्रीम कोर्ट सोमवार को तमिलनाडु सरकार द्वारा अगस्त महीने के लिए कर्नाटक से कावेरी नदी के पानी का आवंटन जारी करने की मांग वाली याचिका को सूचीबद्ध करने पर सहमत हो गया.
प्रधान न्यायाधीश डी.वाई. चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ ने तमिलनाडु राज्य की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता मुकुल रोहतगी से कहा, "मैं आज एक पीठ का गठन करूंगा."
रोहतगी ने पीठ में शामिल न्यायमूर्ति जे.बी. पारदीवाला और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा को अवगत कराया कि तमिलनाडु ने कावेरी जल प्रबंधन प्राधिकरण (सीडब्ल्यूएमए) द्वारा पारित निर्देशों के अनुसार अगस्त महीने के लिए पानी छोड़ने की मांग करते हुए एक आवेदन दायर किया है.
(इनपुट-IANS)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अपने लद्दाख दौरे के दौरान लेह बाजार में स्थानीय लोगों से मुलाकात की.
6 महीने रहेगी मोदी सरकार: ममता बनर्जी
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार सिर्फ 6 महीने और रहेगी, इसके बाद वे सरकार में नहीं रहेंगे."