ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली में ताज एक्सप्रेस की दो बोगियों में लगी आग, सभी यात्री सुरक्षित

Breaking News Today Live Updates: देश और दुनिया की तमाम खबरों के LIVE अपडेट यहां पढ़िए.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Today's Breaking News in Hindi Live Updates: देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए पढ़ें क्विंट हिंदी का लाइव ब्लॉग. विदेश की कोई खबर हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर.

8:09 PM , 03 Jun

Lok Sabha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले क्या बोले गोवा के मुख्यमंत्री?

गोवा CM प्रमोद सावंत ने कहा, "सभी एग्जिट पोल 325-400 सीटें NDA की दिखा रहे हैं. कल जब नतीजे आएंगे निश्चित तौर पर 100% 400 पार होने वाला है. विकसित भारत के लिए नई सुबह कल हो रही है। गोवा में भाजपा दोनों सीटें जीत रही है."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

ADVERTISEMENTREMOVE AD
7:15 PM , 03 Jun

कर्नाटक: तेलुगु अभिनेत्री हेमा को पूछताछ के बाद किया गया गिरफ्तार, आज जज के सामने किया जाएगा पेश

7:14 PM , 03 Jun

आगामी लोकसभा चुनाव नतीजों पर हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा, "चुनाव आयोग ने सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं कल मतगणना है, मोदी सरकार पिछले 10 सालों में लोगों की उम्मीदों पर खरी उतरी है. सिर्फ घोषणा बाकी है, देश ने पीएम मोदी को एकतरफा बहुमत दे दिया है आने वाले समय में पीएम मोदी के नेतृत्व में ये भारत और मजबूती से आगे बढ़े और सशक्त हो."

6:04 PM , 03 Jun

हैदराबाद की छात्रा अमेरिका के कैलिफोर्निया से लापता, पुलिस ने मांगी जनता से मदद

अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य से हैदराबाद की 23 वर्षीय भारतीय छात्रा के लापता होने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि यह छात्रा 28 मई से गुमशुदा है. पुलिस ने छात्रा का पता लगाने के लिए जनता से मदद मांगी है.

कैलिफोर्निया स्टेट यूनिवर्सिटी, सैन बर्नार्डिनो (सीएसयूएसबी) की छात्रा नितीशा कंडुला को आखिरी बार 28 मई को लॉस एंजेलिस में देखा गया था.

सीएसयूएसबी के पुलिस प्रमुख जॉन गुटिएरेज ने अपनी सोशल मीडिया पोस्‍ट में 30 मई को लॉस एंजेलिस पुलिस विभाग (एलएपीडी) के दक्षिण-पश्चिम डिवीजन से उसकी गुमशुदगी की सूचना दी थी.

पुलिस प्रमुख ने पोस्ट में कहा, "कैलिफोर्निया स्टेट यूनिवर्सिटी, सैन बर्नार्डिनो पुलिस और एलएपीडी में हमारे सहयोगी नितीशा कंडुला के बारे में कोई भी जानकारी मिलने पर हमसे (909) 537-5165 पर संपर्क कर सकते हैंं.''

लापता छात्रा का कद 5 फीट 6 इंच बताया गया है. उसका वजन लगभग 160 पाउंड है और उसके बाल और आंखें काली हैं. पुलिस ने कहा है कि वह 2021 मॉडल की टोयोटा कोरोला लेकर निकली थी.

इसमें कहा गया है, "यदि किसी एजेंसी या व्यक्ति के पास लापता व्यक्ति के बारे में जानकारी है तो कृपया एलएपीडी साउथवेस्ट डिवीजन से 213-485-2582 पर या सीएसयूएसबी पुलिस विभाग से 909-537-7777 पर संपर्क कर सकते हैं.''

अमेरिका में इस तरह का यह पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी छात्रों की गुमशुदगी की खबरें सामने आ चुकी हैं. पिछले महीने विस्कॉन्सिन सिटी के कॉनकॉर्डिया विश्वविद्यालय से मास्टर डिग्री की पढ़ाई कर रहा तेलंगाना का एक छात्र लापता हो गया था.

शिकागो में भारतीय वाणिज्य दूतावास ने घोषणा की थी कि रूपेश चंद्र चिंताकिंडी 2 मई से संपर्क में नहीं है. वारंगल जिले के छात्र का पता लगाया गया है या नहीं, इस पर कोई जानकारी सामने नहीं आई.

वहीं, 2019 में न्यू जर्सी से 29 साल की भारतीय छात्रा मयूशी भगत भी लापता हो गई थी. छात्रा की आज तक कोई खबर नहीं है.

साथ ही, 7 मार्च से लापता हैदराबाद के एक छात्र का शव अप्रैल में अमेरिका के क्लीवलैंड शहर से बरामद किया गया. ओहायो के क्लीवलैंड विश्वविद्यालय में सूचना प्रौद्योगिकी में मास्टर डिग्री की पढ़ाई कर रहे मोहम्मद अब्दुल अरफाथ 7 मार्च से परिवार के संपर्क में नहीं थे वहीं, उनके परिवार को फिरौती के लिए कॉल आया था.

(इनपुट-आईएएनएस)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 03 Jun 2024, 7:43 AM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×