Today’s Breaking News in Hindi Live Updates: देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए पढ़ें क्विंट हिंदी का लाइव ब्लॉग. विदेश की कोई खबर हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर.
भारत में जी20 को लेकर हो रही तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. अलग-अलग देशों के अध्यक्षों के आने की शुरुआत हो चुकी है.
बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की केंद्रीय मंत्रियों के साथ बैठक हुई. उन्होंने मंत्रियों को इंडिया-भारत मुद्दे पर बोलने से मना किया और जी20 पर ध्यान देने की बात कही.
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन 4 दिन के दौरे पर पहली बार भारत आ रहे हैं. इस दौरान वे PM मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे. बाइडेन 9-10 सितंबर को G20 समिट में भी शामिल होंगे.
राहुल गांधी के यूरोप के दौरे पर हैं. वे ब्रसेल्स में यूरोपियन यूनियन के सांसदों के साथ मीटिंग में शामिल होंगे.
सोनिया गांधी ने संसद के विशेष सत्र से पहले PM को चिट्ठी लिखी, 9 मुद्दों पर चर्चा की मांग
पीएम नरेंद्र मोदी आसियान-इंडिया समिट और एशिया समिट में शामिल होने के लिए इंडोनेशिया के जकार्ता पहुंचे
IMF अध्यक्ष पहुंचीं दिल्ली
G20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए IMF अध्यक्ष क्रिस्टालिना जॉर्जीवा गुरुवार को दिल्ली पहुंचीं, उनका दिल्ली एयरपोर्ट पर पारंपरिक तौर से स्वागत किया गया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
दिल्ली पहुंचीं यूरोपीय कमीशन की अध्यक्ष
यूरोपीय कमीशन की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन G20 शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली पहुंचीं. केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने उनका स्वागत किया.
बीजेपी को हर चीज में दिखती है राजनीति: भूपेश बघेल
धान खरीद पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का केंद्र सरकार पर गुस्सा फूट पड़ा. उन्होंने कहा "वे (केंद्र) हमसे चावल नहीं खरीद रहे हैं. यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है... पहले भी हमारे साथ ऐसा ही व्यवहार किया गया था और हमें अब खुले बाजार में धान बेचना पड़ा. हमने घाटा सह लिया लेकिन किसान को घाटा नहीं सहने दिया....बीजेपी को हर चीज में राजनीति दिखती है...''.
सनातन धर्म अनादि काल से है: दिग्विजय सिंह
कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह ने सनातन धर्म विवाद पर बयान दिया है. उन्होंने कहा "सनातन धर्म' अनादि काल से है. इससे पहले भी 'सनातन धर्म' में सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ आंदोलन हुए थे. आर्य समाज क्या था? यह उन कुरीतियों के खिलाफ एक आंदोलन था." .तो फिर किसी को भी किसी भी धर्म पर टिप्पणी करने से पहले सोचना चाहिए.