ADVERTISEMENTREMOVE AD

गुरदासपुर-पाकिस्तान सीमा पर एक पाकिस्तानी घुसपैठिया ढेर

तलाशी के दौरान, अज्ञात पाकिस्तानी घुसपैठिए का शव सीमा पर बाड़ के पास से बरामद कर लिया गया.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पंजाब के गुरदासपुर में सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान से भारत में घुसने की कोशिश कर रहे एक घुसपैठिये को मार गिराया.

एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी. मारे गए पाकिस्तानी घुसपैठिये का शव गुरुवार को बीएसएफ द्वारा इलाके की तलाशी के दौरान बरामद किया गया.

बीएसएफ के उप महानिरीक्षक आर एस कटारिया ने कहा कि ताश बॉर्डर आउटपोस्ट (बीओपी) के एरिया ऑफ रिस्पांसिबिलिटी में पाकिस्तान की तरफ से तीन पाकिस्तानी घुसपैठियों को भारतीय क्षेत्र में आते देखा गया.

बीएसएफ के जवानों ने घुसपैठियों की चेतावनी दी, लेकिन उन्होंने इस पर ध्यान न देते हुए आक्रामक रवैया दिखाया और आगे बढ़ना जारी रखते हुए बीएसएफ के जवानों पर गोलीबारी की. खतरे को भांपते हुए बीएसएफ जवानों ने भी घुसपैठियों पर गोलियां चलाईं.

आर एस कटारिया, उप महानिरीक्षक, बीएसएफ

उन्होंने कहा कि मुठभेड़ में एक घुसपैठिया मारा गया, जबकि दो अन्य कोहरे का फायदा उठाकर भाग निकलने में कामयाब रहे.

उन्होंने बताया कि तलाशी के दौरान, अज्ञात पाकिस्तानी घुसपैठिए का शव सीमा पर बाड़ के पास से बरामद कर लिया गया.

हाल में छह संदिग्ध पाकिस्तानी आतंकवादियों ने गुरदासपुर-पठानकोट क्षेत्र में घुसपैठ कर पंजाब के पठानकोट में भारतीय वायु सेना के अड्डे पर हमला किया, जिसमें भारतीय सुरक्षाबलों के सात अधिकारी शहीद हो गए.

बीते साल 27 जुलाई को आतंकवादियों ने गुरदासपुर जिले के दीनानगर कस्बे पर हमला किया, जिसमें सात लोग मारे गए थे.

दोनों घटनाओं में सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों के मंसूबों को नाकाम कर दिया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×