बीएसएफ ने जवान तेज बहादुर यादव के आरोपों को गलत ठहरातें हुए बुधवार को बर्खास्त कर दिया था. अब तेज बहादुर ने न्याय पाने के लिए सरकार से मदद मांगने की बात कही है. तेज बहादुर का कहना है कि वह सरकार से मदद की गुजारिश करेगा, अगर सरकार ने भी मदद नहीं की, तो कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे.
तेज बहादुर ने कहा-
सरकार से गुजारिश है कि हमारी बात को सुनें. हमें ज्यादा सैलेरी नहीं चाहिए ना ही अलग से कोई सुविधा चाहिए. हम बस इतना चाहते है कि हमें अच्छा खाना मिले और समय पर छुट्टी मिले.
सोशल मीडिया पर यादव ने एक वीडियो बनाकर बीएसएफ जवानों को खराब खाना दिए जाने को लेकर शिकायत की थी. अब बीएसएफ ने तेज बहादुर के सभी आरोपों को गलत ठहराते हुए बर्खास्त कर दिया गया है.
बीएसएफ का मानना है कि तेज बहादुर ने वीडियो के जरिए झूठी अफवाहें फैलाने की कोशिश की है. बीएसएफ ने इस मामले की जांच में किसी दूसरे जवान ने खराब खाना परोसे जाने की शिकायत नहीं की है.
ये भी पढ़ें- तेज बहादुर बीएसएफ से बर्खास्त, जांच में गलत पाए गए आरोप
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)