ADVERTISEMENTREMOVE AD

तेज बहादुर बीएसएफ से बर्खास्त, जांच में गलत पाए गए आरोप 

बीएसएफ का मानना है कि तेज बहादुर ने वीडियो के जरिए झूठी अफवाहें फैलाने की कोशिश की है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

हाल ही में सोशल मीडिया पर बीएसएफ जवान तेज बहादुर यादव का एक वीडियो वायरल हुआ था. वीडियो में तेज बहादुर ने खराब खाने को लेकर शिकायत की थी. अब बीएसएफ ने तेज बहादुर को बर्खास्त कर दिया गया है. बीएसएफ ने तेज बहादुर के सभी आरोपों को गलत ठहराया है.

बीएसएफ का मानना है कि तेज बहादुर ने वीडियो के जरिए झूठी अफवाहें फैलाने की कोशिश की है. बीएसएफ ने इस मामले की जांच में किसी दूसरे जवान ने खराब खाना परोसे जाने की शिकायत नहीं की है.

तेज बहादुर ने एक वीडियो वायरल होने के बाद, कुछ दिनों बाद दूसरा वीडियो पोस्ट किया था. जिसमें उसने बीएसएफ पर उत्पीड़न करने का आरोप लगाया था.



बीएसएफ का मानना है कि तेज बहादुर ने वीडियो के जरिए झूठी अफवाहें फैलाने की कोशिश की है.
(फोटो: Facebook/Tej Bahadur Yadav)  
ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘खाना और लंबे समय की ड्यूटी’

वीडियो वायरल होने के दौरान बीएसएफ के एक सीनियर अफसर ने कहा था कि इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है कि तेज बहादुर लंबे समय तक ड्युटी करता था और कभी कभी 11 घंटे से भी अधिक. लेकिन यह सिर्फ उसी के साथ नहीं बल्कि दूसरे जवानों के साथ भी यही समस्या है. उन्होंने कहा कि ये ड्यूटी के लिए जरूरी होता है, इसमें शोषण जैसा कुछ भी नहीं है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×