ADVERTISEMENTREMOVE AD

राजस्थान में लागू नहीं होगा नागरिकता संशोधन कानून : गहलोत

राजस्थान में लागू नहीं होगा नागरिकता संशोधन कानून : गहलोत

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

जयपुर, 20 दिसंबर (भाषा) राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को कहा कि राजस्थान सहित आठ से अधिक राज्य नागरिकता संशोधन कानून को लागू नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि राजग सरकार को इस कानून को तुरंत निरस्त करना चाहिए।

गहलोत ने ट्वीट कर कहा, ‘‘मैं कई बार कह चुका हूँ कि नागरिकता संशोधन कानून व एनआरसी पूरे देश में लागू नहीं हो सकते। ये व्यावहारिक ही नहीं है। विपक्षी पार्टियों के विरोध और सलाह के बावजूद बहुमत के अभिमान में सीएबी (नागरिकता संशोधन विधेयक) कानून तो बन गया परन्तु आज पूरे देश में सभी समुदाय के छात्र और युवा सड़कों पर क्यों उतर रहे हैं? ’’

उन्होंने कहा, ‘‘ इसने हिन्दू और मुसलमान सहित सभी समुदाय को सकते में डाल दिया है। यह सबको परेशान करने वाला कानून है। पश्चिम बंगाल, बिहार, पंजाब, राजस्थान, केरल, उड़ीसा, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ सहित आठ से अधिक राज्य इसे लागू नहीं कर रहे। राजग को चाहिए कि इसे तुरंत निरस्त करे। ’’

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×