ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली: कैब ड्राइवर पर लेडी जज ने लगाया अपहरण का आरोप, गिरफ्तार

कैब ड्राइवर ने बीच में बदला रूट तो जज ने बुलाई पुलिस

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली में एक महिला जज ने कैब ड्राइवर पर अपहरण की कोशिश का आरोप लगाया है. महिला जज का कहना है कि उन्होंने कोर्ट जाने के लिए कैब ली थी. इसी दौरान कैब ड्राइवर ने उनके अपहरण की कोशिश की. महिला जज की शिकायत के बाद दिल्ली पुलिस ने आरोपी कैब ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है.

इस मामले में दिल्ली हाई कोर्ट ने दखल देते हुए सरकार के सामने अपने जजों की सुरक्षा पर चिंता जताई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कैब ड्राइवर के रास्ता बदलते ही जज ने बुलाई पुलिस

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोमवार को महिला जज ने कड़कड़डूमा कोर्ट जाने के लिए सेंट्रल दिल्ली से कैब ली. महिला जज का आरोप है कि कैब ड्राइवर ने रूट बदल लिया और कैब दूसरे रास्ते की ओर मोड़ दी. महिला जज ने तुरंत पुलिस को फोन कर मदद मांगी. इसके बाद पुलिस ने कैब को गाजीपुर के पास रोका. पुलिस ने कैब को कब्जे में लेकर ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया.

महिला जज की ओर से दिल्ली के गाजीपुर पुलिस स्टेशन में इस घटना की शिकायत दर्ज कराई गई है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी नॉर्थ दिल्ली के शाहदरा का रहने वाला है. आरोपी को मंगलवार सुबह कोर्ट में पेश किया जाएगा.

महिला जज ने अपनी शिकायत में कहा है कि उन्होंने सोमवार सुबह घर से कोर्ट जाने के लिए कैब ली थी. लेकिन रास्ते में ड्राइवर ने रूट बदल दिया और कैब को कड़कड़डूमा कोर्ट के बजाय हापुड़ के रास्ते पर मोड़ दिया. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×