ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के घर पहुंची CBI 

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ करने पहुंची है सीबीआई

Updated
न्यूज
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन के घर सीबीआई पहुंची है. सीबीआई अधिकारी मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में सत्येंद्र जैन की पत्नी से पूछताछ करने पहुंचे हैं. सीबीआई की इस कार्रवाई को आम आदमी पार्टी ने मोदी सरकार की साजिश बताया है.

खबर है कि स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की पत्नी ने ही सीबीआई को अपनी सहू‌ल‌ियत के ह‌िसाब से समय और जगह बताई थी. उसे ध्यान में रखते हुए टीम पूछताछ करने 12 बजे के लगभग उनके घर पहुंची.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पार्टी ने मोदी सरकार पर लगाया बदले की भावना के तहत कार्रवाई का आरोप

पार्टी ने एक ट्वीट में कहा, “बीजेपी की केंद्र सरकार अपनी बदले की राजनीति के लिए सीबीआई का दुरुपयोग कर रही है. उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के बाद बीजेपी की सीबीआई ने मंत्री के आवास पर छापा मारा.”

सीबीआई ने अप्रैल में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों के संबंध में आम आदमी पार्टी सरकार के मंत्री के खिलाफ प्राथमिक जांच दर्ज की थी. इस संबंध में एजेंसी ने हाल में उनसे पूछताछ की थी.

सीबीआई सूत्रों ने बताया कि जैन पर प्रयास इंफो सोल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड, अकिनचन डिवेल्पर्स प्राइवेट लिमिटेड एवं मंगलयत्न प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के जरिए वर्ष 2015-16 के दौरान एक लोकसेवक होने के दौरान 4.63 करोड रपए के धनशोधन में शामिल होने का आरोप है.

0

मनीष सिसोदिया के घर भी गई थी सीबीआई

इससे पहले सीबीआई ने 'टॉक टू एके' कार्यक्रम से संबंधित काम के ठेके देने में कथित तौर पर हुई अनियमितता को लेकर दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के बयान दर्ज किए. सीबीआई के एक अधिकारी ने कहा, टॉक टू एके कार्यक्रम घोटाले में दर्ज प्राथमिकी की जांच के लिए अधिकारियों का एक दल सिसोदिया के आवास पर उनका बयान दर्ज करने के लिए गया.

पांच राज्यों में चुनाव के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जनता से बात करने के लिए सोशल मीडिया के जरिए एक कार्यक्रम चलाया था-टॉक 2 एके. आरोप लगाया गया कि इस कार्यक्रम के लिए दिल्ली सरकार ने सरकारी पैसे का इस्तेमाल किया है. जब ये मामला दिल्ली के उपराज्यपाल के पास गया तो उन्होंने इसकी जांच सीबीआई को सौंपी थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×