ADVERTISEMENTREMOVE AD

चीन ने भारत में रह रहे अपने नागरिकों के लिए जारी की एडवाइजरी

चीन ने भारत में रह रहे अपने नागरिकों को सचेत रहने की दी सलाह

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत और चीन के बीच बढ़ते तनाव के बीच पड़ोसी मुल्क चीन ने भारत में रह रहे अपने नागरिकों के एडवाइजरी जारी की है. मैंडरिन में जारी इस निर्देश को दिल्ली स्थित चीनी दूतावास की तरफ से देश में रह रहे नागरिकों को सुरक्षा संबंधी निर्देश दिए गए हैं.

एडवाइजरी में चीनी नागरिकों से अपनी व्यक्तिगत सुरक्षा और जहां वे रह रहे हैं उस इलाके की सुरक्षा के बारे में सचेत रहने को कहा गया है. चीन के इस पब्लिक एडवाइजरी से स्पष्ट है कि उसने भारत-चीन सीमा पर जारी सैन्य तनाव को नागरिकों के बीच भी ले जाने की कोशिश की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

यह एडवाइजरी सात जुलाई को एक महीने के समय अंतराल के लिए जारी की गई है. साथ ही नागरिकों को इस नोटिस के पीछे की कोई वजह नहीं बताई गई है.

चीनी दूतावास के एक अधिकारी के मुताबिक, चीनी नागरिकों से किसी भी आपात स्थिति में स्थानीय पुलिस या चीनी एंबेसी से संपर्क करने की बात कही गई है.  

जून महीने में सिक्किम सेक्टर के डोकलाम इलाके में सीमा पर भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच पैदा हुआ तनाव के बाद चीन ने अपने नागरिकों के लिए यह एडवाइजरी जारी की है. बीते हफ्ते चीनी विदेश मंत्रालय ने कहा था कि वह मौजूदा सुरक्षा हालातों को देखते हुए भारत में चीनी नागरिकों के लिए एक ट्रैवल एडवाइजरी जारी कर सकता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×