ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली लाया गया छोटा राजन, सीबीआई ने शुरू की पूछताछ

छोटा राजन भारत आ चुका है और सीबीआई की गिरफ्त में है. सीबीआई की स्पेशल टीम छोटा राजन से पूछताछ करेगी

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा


27 साल बाद भारत की गिरफ्त में आया अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन को शुक्रवार सुबह भारत ले आया गया है. सुबह तकरीबन 5 बजे राजन बुलेट प्रूफ गाड़ी में कड़ी सुरक्षा के बीच सीबीआई मुख्यालय लाया गया. गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि छोटा राजन के सारे मामलों को सीबीआई को ट्रांसफर कर दिया गया है. अब छोटा राजन सीबीआई की हिरासत में ही रहेगा.

रॉ और इंटेलिजेंस ब्यूरो भी छोटा राजन से पूछताछ करेगी. टीवी रिपोर्ट्स के मुताबिक राजन को जरुरत अनुसार डायलसिस के लिए एम्स अस्पताल ले जाया जाएगा. 25 अक्टूबर को छोटा राजन इंडोनेशिया के बाली में गिरफ्तार हुआ था.

55 साल के इस गैंगस्टर का असली नाम राजेंद्र सदाशिव निकालजे है. उम्मीद जताई जा रही है कि कभी अंडरवर्ल्ड डॉन का करीबी रहा छोटा राजन भारत को दाऊद के खिलाफ सबूत जुटाने में मदद करेगा. पाकिस्तानी सुरक्षा एजेंसी आईएसआई से दाऊद के कनेक्शन की पोल भी छोटा राजन खोल सकता है.

छोटा राजन की दोनों किडनी खराब है और वो फिलहाल डायलसिस पर है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×