ADVERTISEMENTREMOVE AD

चीन में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 56, हुई 1,975 संक्रमित

चीन में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 56, हुई 1,975 संक्रमित

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीजिंग, 26 जनवरी (आईएएनएस)| चीन में कोरोनावायरस के प्रकोप के कारण मरने वालों की संख्या 56 हो गई है, जबकि संक्रमित लोगों की संख्या 1,975 हो गई है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने रविवार को यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, आयोग ने कहा कि कुल 1,975 संक्रमित लोगों में से 324 लोगों की हालत गंभीर है। इस दौरान कोरोनावायरस के 2,684 संदिग्ध मामले भी पाए गए हैं।

चीन के बाहर के इस बीमारी के अन्य मामले फ्रांस (दो), ऑस्ट्रेलिया (एक), थाईलैंड (चार में दो ठीक हैं), जापान (एक ठीक सहित दो), दक्षिण कोरिया (दो), अमेरिका (दो), वियतनाम (दो), सिंगापुर (तीन), नेपाल (एक), हांगकांग (पांच), मकाउ (दो) और ताइवान (तीन) में सामने आए हैं।

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के अनुसार, कोरोनावायरस के मरीज को जुकाम के साथ-साथ बुखार और थकान, सूखी खांसी और सांस लेने में परेशानी होती है।

डब्ल्यूएचओ ने अभी तक इसे अंतर्राष्ट्रीय स्वास्थ्य आपातकाल घोषित नहीं किया है।

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×