ADVERTISEMENTREMOVE AD

चीनी युन्नान-भारत सांस्कृतिक सप्ताह खुन मिंग में शुरू

चीनी युन्नान-भारत सांस्कृतिक सप्ताह खुन मिंग में शुरू

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीजिंग, 11 जून (आईएएनएस)| चीनी युन्नान-भारत सांस्कृतिक सप्ताह 10 जून को खुन मिंग शहर में शुरू हुआ। इस दौरान लोगों को दोनों देशों की विभिन्न संस्कृतियों की मनमोहक झलक देखने को मिल रही है।

उद्घाटन समारोह में युन्नान के परंपरागत कार्यक्रम के बाद भारत और युन्नान के मशहूर कलाकारों ने नृत्य प्रस्तुत किया।

उद्घाटन समारोह में युन्नान मिंजु विश्वविद्यालय ने भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद के साथ चीन-भारत योग संस्थान का निर्माण करने के सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए और भारतीय स्वामी विवेकानंद योग संस्थान के साथ सहयोग संधि संपन्न की।

युन्नान प्रांत की सरकार, भारत स्थित चीनी दूतावास, भारत-चीन सहयोग संवर्धन केंद्र ने 2019 चीनी युन्नान-भारत सांस्कृतिक सप्ताह का आयोजन किया है। इन सात दिवसीय कार्यवाहियों में विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम आयोजित होंगे।

(साभार-चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)

(ये खबर सिंडिकेट फीड से ऑटो-पब्लिश की गई है. हेडलाइन को छोड़कर क्विंट हिंदी ने इस खबर में कोई बदलाव नहीं किया है.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×