दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्री संदीप कुमार को तत्काल प्रभाव से केबिनेट से बाहर कर दिया है. केजरीवाल ने बुधवार शाम ट्वीट कर कहा है, कि संदीप कुमार की आपत्तिजनक सीडी मिलने के बाद उनके खिलाफ यह कार्रवाई की गई है.
पार्टी सूत्रों के मुताबिक केजरीवाल को सौंपी गई सीडी में मंत्री संदीप कुमार दो महिलाओं के साथ कथित तौर पर आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रहे थे.
खबरों के मुताबिक, केजरीवाल को मिली सीडी में संदीप कुमार की कुछ तस्वीरें और करीब 9 मिनट का एक वीडियो है. वीडियो और तस्वीरों में संदीप कुमार अलग-अलग महिलाओं के साथ आपत्तिजनक हालत में नजर आ रहे हैं.
जीरो टॉलरेंस पॉलिसी पर काम करती है AAP
डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया सरकार के मंत्री की आपत्तिजनक सीडी सामने आने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी इस तरह के मामले पर जीरो टॉलरेंस की पॉलिसी पर काम कर रही है. उन्होंने कहा कि सीएम को सीडी मिलने के आधे घंटे के अंदर ही जिम्मेदार मंत्री को पद से हटा दिया गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)