ADVERTISEMENTREMOVE AD

हरियाणा में कांग्रेस के अजय सिंह,BJP के धरमबीर ने पर्चे दाखिल किये

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

चंडीगढ़, 18 अप्रैल (भाषा) हरियाणा में लोकसभा चुनाव के लिये कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय सिंह यादव और भाजपा उम्मीदवार धरमबीर सिंह ने बृहस्पतिवार को अपने-अपने नामांकन पत्र दाखिल किये।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार कांग्रेस उम्मीदवार और पूर्व मंत्री अजय ने गुडगांव सीट से नामांकन पत्र दाखिल किया जबकि भाजपा के धरमबीर सिंह ने भिवानी-महेन्द्रगढ़ सीट पर पर्चा दाखिल किया।

इसके अलावा भी कई उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किये जिनमें हिसार संसदीय सीट से निर्दलीय उम्मीदवार प्यारेलाल, फरीदाबाद सीट से आरक्षण विरोधी पार्टी के उम्मीदवार दीपक गौड़, कुरुक्षेत्र सीट से निर्दलीय उम्मीदवार कंवल जीत सिंह शामिल हैं।

संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी इंदर जीत ने कहा कि हरियाणा की कुल 10 लोकसभा सीटों में से सात सीटों पर नामांकन पत्र दाखिल किये जा चुके हैं।

उन्होंने कहा कि अब तक सात लोकसभा सीटों पर 18 उम्मीदवार नामांकन कर चुके हैं।

इस बीच राज्य में नवगठित पार्टी जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) ने लोकसभा चुनाव के लिये बृहस्पतिवार को अपने चार उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया। हिसार से मौजूदा सांसद दुष्यंत चौटाला एक बार फिर यहीं से चुनाव लड़ेंगे।

जेजेपी ने हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों के लिये आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन किया है। गठबंधन के मुताबिक जेजेपी सात और आम आदमी पार्टी तीन सीटों करनाल, अंबाला और फरीदाबाद में चुनाव लड़ेगी।

भाषा

(ये खबर सिंडिकेट फीड से ऑटो-पब्लिश की गई है. हेडलाइन को छोड़कर क्विंट हिंदी ने इस खबर में कोई बदलाव नहीं किया है.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×