नयी दिल्ली, दो जुलाई (भाषा) कांग्रेस ने पुरानी दिल्ली में दो गुटों के बीच विवाद के बाद एक मंदिर में कथित तोड़फोड़ की घटना की निंदा करते हुए मंगलवार को कहा कि यह शर्मनाक है और यहां कानून-व्यवस्था बनाए रखना की जिम्मेदारी भाजपा की है। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने यह आह्वान भी किया कि लोग अफवाहों पर ध्यान नहीं दें और शांति बनाए रखें। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘‘पुरानी दिल्ली में दुर्गा मंदिर में कथित तोड़फोड़ की घटना तथा अराजक तत्वों द्वारा हिंसा निंदनीय और अत्यंत शर्मनाक है। दिल्ली की कानून-व्यवस्था गृह मंत्री अमित शाह के हाथों में है और भाजपा की जिम्मेदारी है।’’ सुरजेवाला ने कहा, ‘‘सभी लोगों से अपील है कि अफवाहों पर ध्यान नहीं दें और शांति बनाए रखें।’’ भाषा हक मनीषा0207 1529 दिल्लीनननन.
(ये खबर सिंडिकेट फीड से ऑटो-पब्लिश की गई है. हेडलाइन को छोड़कर क्विंट हिंदी ने इस खबर में कोई बदलाव नहीं किया है.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)