पाकिस्तान के समर्थन में बयान देने वाली एक्ट्रेस और कांग्रेस की पूर्व सांसद राम्या को मैंगलोर एयरपोर्ट पर हिंदू संगठनों के विरोध का सामना करना पड़ा. एयरपोर्ट जाने के दौरान रास्ते में राम्या की गाड़ी पर अंडे फेंके गए.
मैंगलोर एयरपोर्ट पर भी राम्या को काले झंडे दिखाए गए और उनके खिलाफ नारेबाजी की गई. पुलिस ने विरोध करने वाले संगठन के कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया है.
क्यों भड़के हैं हिंदू संगठन?
एक्ट्रेस राम्या ने पाकिस्तान को लेकर रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर के बयान को नकार दिया था. पर्रिकर ने एक बयान में पाकिस्तान की तुलना नरक से की थी. इस पर राम्या ने कहा था कि पाकिस्तान नरक नहीं है और वहां भी हमारे जैसे ही लोग हैं. राम्या के इसी बयान को लेकर हिंदूवादी संगठन भड़के हुए हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)