ADVERTISEMENTREMOVE AD

"मैं कांग्रेस अध्यक्ष की रेस में नहीं", कमलनाथ ने कहा, मध्य प्रदेश में ही रहना चाहता हूं

Rajasthan Congress crisis: राजस्थान संकट को लेकर सोनिया गांधी के साथ अजय माकन की भी बैठक हुई.

Published
न्यूज
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस (Congress) नेता कमलनाथ (Kamal Nath) ने यह साफ कर दिया है कि वह कांग्रेस अध्यक्ष की रेस में नही हैं और उन्हें मध्यप्रदेश में ही रहना है.

सोनिया गांधी संग हुई बैठक में प्रियंका गांधी भी मौजूद रहे, करीब आधे घंटे की बैठक के बाद जब कमलनाथ बाहर निकले तों उनसे आईएएनएस नें सवाल किया कि, क्या वह कांग्रेस अध्यक्ष की रेस में आगे हैं?

इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि, मैं नहीं हूं और मैं मध्यप्रदेश में रहना चाहता हूं।

जानकारी के अनुसार, सोनिया गांधी नें आनन-फानन में कमलनाथ को इस बैठक के लिए बुलाया था। यह बैठक तब बुलाई गई जब सोनिया गांधी नें पहले पार्टी के वरिष्ठ नेता अजय माकन, मलिकार्जुन खड़गे और के सी वेणुगोपाल संग बैठक की और राजस्थान घटनाक्रम को समझा।

इससे पहले अजय माकन नें सोनिया गांधी के साथ बैठक होने पर कहा, सोनिया गांधी नें राजस्थान पर एक लिखित रिपोर्ट मांगी है जिससे उन्हें आज रात या कल सुबह तक सौंपनी है।

दरअसल कुर्सी को लेकर राजस्थान में अशोक गहलोत और सचिन पायलेट के बीच चल रहे घमासान चल रहा है। सोनिया और कमलनाथ की मीटिंग के बाद आज कुछ तस्वीर साफ होने की उम्मीद है। कांग्रेस नेताओं की माने तो अब अशोक गहलोत की जगह दूसरे नामों पर विचार हो रहा है।

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×