ADVERTISEMENTREMOVE AD

कर्नाटक में फिर बढ़ रहे हैं कोरोना के केस, सरकार की बढ़ी मुसीबत

कर्नाटक के सीमावर्ती जिलों में कोविड मामलों में लगातार वृद्धि

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD
बेंगलुरू, 30 जुलाई (आईएएनएस)। केरल की सीमा से लगे कर्नाटक के जिलों में कोविड-19 के मामलों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है जो राज्य में अधिकारियों के लिए चिंता का विषय बन गया है।

कोरोना की संख्या ऐसे समय में बढ़ रहा है जब राज्य सरकार राजनीतिक गतिविधि में लगा हुआ है।

प्रभावित जिले दक्षिण कन्नड़, उडुपी और कोडागु हैं।

दक्षिण कन्नड़ जिले, जिसने एक सप्ताह पहले से औसतन लगभग 200 मामले दर्ज किए थे, वहीं 396 नए संक्रमण के मामले दर्ज किए गए है।

हाल तक जिले में प्रतिदिन औसतन 50 मामले दर्ज किए जाने के बाद कोडागु में कोरोना मामलों की संख्या लगभग 100 हो गई थी।

उडुपी, जिसने औसतन 100 मामले देखे, ने गुरुवार को लगभग 200 संक्रमणों की सूचना मिली है।

मैसूर जिले में स्थिति समान बनी हुई है और नए कोविड मामलों की संख्या में कोई वृद्धि नहीं हुई है।

केरल से यात्रा करने वालों के लिए 72 घंटे के भीतर जारी किए गए आरटी-पीसीआर परीक्षण का प्रमाण पत्र या यह पुष्टि करने के लिए एक प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य कर दिया गया है कि उन्होंने कोविड -19 वैक्सीन की पहली खुराक ली है।

हालांकि, मौजूदा हालात कर्नाटक सरकार के दिशा-निदेशरें को सीमावर्ती जिलों में लागू नहीं किए जाने का नतीजा है।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने इन जिलों को संख्या को नियंत्रित करने के लिए कड़े कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।

हजारों लोग इन जिलों के बीच राज्य की राजधानी बेंगलुरु की यात्रा करते हैं।

--आईएएनएस

एनपी/आरजेएस

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×