ADVERTISEMENTREMOVE AD

जॉनसन & जॉनसन की वैक्सीन में गड़बड़ी, 1.5 Cr डोज पर असर: रिपोर्ट

वैक्सीनका एक बैच क्वालिटी टेस्ट में हुआ फेल, कंपनी ने प्लांट में बढ़ाई निगरानी

Published
न्यूज
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दुनिया के तमाम देशों में कोरोना वैक्सीन की सप्लाई चिंता का एक बड़ा कारण बनी हुई है. इस बीच खबर है कि फार्मा कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन की कोरोना वैक्सीन की मैन्युफैक्चरिंग में गड़बड़ी की वजह से करीब 1.5 करोड़ डोज पर असर हुआ है. ब्लूमबर्ग को वैक्सीन निर्माण से जुड़े 2 लोगों ने इस बात की जानकारी दी है. हालांकि कंपनी ने कहा है कि इस वजह से वैक्सीन का सप्लाई प्रभावित नहीं होगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वैक्सीन के एक बैच में आई खराबी

रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका के एक प्लांट में जॉनसन एंड जॉनसन वैक्सीन की डेढ़ करोड़ डोज खराब होने की खबर है. जॉनसन एंड जॉनसन ने बयान जारी करते हुए कहा कि वैक्सीन का एक बैच क्वालिटी टेस्ट में फेल हुआ है.

फॉर्मा कंपनी के अधिकारियों को इमर्जेंट बायोसॉल्यूशन द्वारा संचालित बाल्टीमोर प्लांट में वैक्सीन का एक बैच मिला है, जो क्वॉलिटी टेस्ट में खरा नहीं उतरा है और गुणवत्ता मानकों को पूरा नहीं करता है.

प्लांट में वैक्सीन के निर्माण में समस्या की खबर न्यूयॉर्क टाइम्स ने बुधवार को छापी थी. मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट में वर्कर्स की गलती की वजह से वैक्सीन के निर्माण में गड़बड़ी हो गई थी.

कंपनी प्लांट की देखरेख और बढ़ाएगी

जॉनसन एंड जॉनसन ने यूएस FDA को इस बात की जानकारी दी है. वहीं यूएस FDA ने इस बात की पुष्टि की है कि इस पूरे घटनाक्रम की उन्हें जानकारी है. क्योंकि क्वॉलिटी और सिक्योरिटी उनकी सबसे बड़ी प्राथमिकता है.

वहीं जॉनसन एंड जॉनसन अब इमर्जेंट फैसिलीटी प्लांट में अधिकारियों की संख्या बढ़ाने जा रहा है. प्लांट में मैन्युफैक्चरिंग, टेक्निकल और क्वालिटी ऑपरेशन के लिए हर साइट पर विशेषज्ञों को तैनात किया जाएगा, ताकि वैक्सीन निर्माण में जरूरी निर्देश और सहायता मिल सके.

इस घटना के सामने आने के बाद कंपनी ने कहा है कि इससे वैक्सीन की आपूर्ति पर कोई असर नहीं पड़ेगा. वे समय पर कोरोना वैक्सीन की डिलीवरी के लिए प्रतिबद्ध हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×