ADVERTISEMENTREMOVE AD

2017: वो साल जब कुछ युवा हाथों में कत्ल के छुरे आ गए

इस साल ये अपराध और अपराधी दोनों चौंकाते हैं

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सदी इक्कीसवीं, साल सत्रहवां. 21वीं सदी की उम्र में ये 17वां साल उसकी जवानी की कहानी कहता है. लेकिन, जब कभी हम पीछे मुड़कर देखेंगे तो इसी 2017 में 17 और उससे कमतर उम्र वाले बच्चों के खून सने हाथ और उनके अपराध याद आएंगे. इस साल जुर्म की तीन ऐसी वारदातें हुईं जो समाज को, मां-बाप को, बच्चों को और इन सबके आपसी रिश्तों के ताने-बाने को नई रोशनी में देखने पर मजबूर करती हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रद्युम्न मर्डर केस

वो सितंबर की एक खुशनुमा सुबह थी. उजली और रोशन. लेकिन एक परिवार के लिए वो घने अंधेरे की शुरुआत थी. रेयान इंटरनेशनल स्कूल के बाथरूम में 7 साल के प्रदुम्न का शव मिलता है. खून से लथपथ. गुरुग्राम पुलिस हरकत में आती है और आनन फानन में एक बस कंडक्टर को गिरफ्तार कर लिया जाता है. क्या मामला सुलझ गया. बिल्कुल नहीं. बच्चे के पिता को भरोसा नहीं हुआ. तफ्तीश की आवाज उठाई. आखिर में दबाव बढ़ता देख सीबीआई को बुलाया गया. और फिर होता है धमाका. सीबीआई का धमाका. ये खुलासा कि कत्ल दरअसल, रेयान के ही 11वीं में पढ़ने वाले छात्र ने दिया है.

यकायक, सब चौंक पड़े. स्कूल से लेकर समाज तक. दो बार. पहले इस बात पर कि कत्ल 11वीं में पढ़ने वाले छात्र ने किया है और दूसरी बार तब जब कत्ल की कथित वजह का पता लगा. सीबीआई ने कहा कि छात्र ने ये बात कबूली है कि स्कूल में एग्जाम और पीटीएम टालने के लिए उसने इस वारदात को अंजाम दिया.

इस घटना ने बच्चों की परवरिश को लेकर नई बहस छेड़ दी. बहस जारी है, बहस का फैसला बाकी है और सबक सीखने का सिलसिला अभी चल ही रहा है.

इस साल ये अपराध और अपराधी दोनों चौंकाते हैं
7 साल का प्रद्युम्न जो अब कभी नहीं लौटेगा
(फोटो: ट्विटर)

4 साल का अपराधी!

महज दो महीने बीते थे कि एक बार फिर दिल्ली दहल उठी. इस बार मामला और भी संगीन था. क्योंकि इस कथित अपराध को करने वालों की उम्र महज 4 साल थी. लड़का और लड़की दोनों 5 साल. आरोप ये कि लड़के ने लड़की का 'रेप' किया. मामला दिल्ली के नामी स्कूल का था. कहा गया कि सीसीटीवी में बच्ची ठीक दिख रही है. फिर सीसीटीवी के ही जरिए बच्ची की मां ने नए आरोप लगाए. जिरह हुईं, वकील किए गए. लेकिन जरा सोचकर देखिए. अगर सचमुच वो सब हुआ है जो मां का आरोप है तो हम कहां जा रहे हैं. ये ठहर कर सोचने की जरूरत है. टीवी और इंटरनेट के हमले के दौर में हमने मासूमियत की गठरी बांधकर कौन सी नदी में फेंक दी है.

इस साल ये अपराध और अपराधी दोनों चौंकाते हैं
दिल्ली के एक स्कूल में बच्ची के साथ उसी के साथ पढ़ने वाले बच्चे पर ‘रेप’ का आरोप
फोटो: हर्ष साहनी/The Quint)

गौड़ सिटी मर्डर केस

एक घर है, ग्रेटर नोएडा की ऊंची इमारत में. वही इमारतें जहां बहुत सारे घर होते हैं. और दूर से देखने पर सब माचिस की डिब्बियों से नजर आते हैं. अब तक तो सिर्फ ये दिखते माचिस की डिब्बी से थे. लेकिन बीते कुछ वक्त में एक के बाद एक हो रही वारदातों से लगता है कि ये सुलग भी वैसे ही रहे हैं. तीलियों की रगड़ जैसे. अब देखिए न. 11वीं में पढ़ने वाला एक लड़का, मां और बहन को मारकर, एक रात में कातिल बन गया. ये अलग बात है कि उसके कातिल बनने की पूरी प्रक्रिया, यकीनन, एक रात की नहीं हो सकती. अब बताया जा रहा है कि मां अक्सर उसे पीटती थीं, बहन चिढ़ाया करती थी. वो किसी खतरनाक मोबाइल गेम का आदी था. लेकिन, ये सब बात अब हो रही हैं. अब जब एक परिवार बिखर गया है. अब जब एक बेटे ने अपनी ही मां और बहन की जान लेली है.

ये भी पढ़ें- एक छात्र जो ‘अचानक’ कातिल बन बैठा

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ये तीन अपराध इस बदलते दौर में चेतावनी की जोरदार घंटी की तरह कानों में गूंजते रहने चाहिए. ताकि, बच्चों को बेरहम अपराधी में बदलने से समय रहते बचाया जा सके.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×