ADVERTISEMENTREMOVE AD

ब्रिटेन जा रहे एक जहाज में 25 लोग रेफ्रिजरेटर कंटेनर में मिले

नीदरलैंड में एक नौका के चालक दल के सदस्यों को एक जहाज के रेफ्रिजरेटर कंटेनर में 25 लोग मिली है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

ब्रिटेन में अक्टूबर महीने में एक रेफ्रिजरेटर कंटेनर से 39 लोगों का शव मिलने के बाद आव्रजकों के ब्रिटेन तक पहुंचने के इस तरीके ने दुनिया को स्तब्ध करके रख दिया था. ठीक इसी तरह की घटना नीदरलैंड के बंदरगाह पर देखी गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
नीदरलैंड में एक नौका के चालक दल के सदस्यों को एक जहाज के रेफ्रिजरेटर कंटेनर में 25 लोग मिली जो शरण की आस में ब्रिटेन जा रहे जहाज पर सवार हो गए थे.

यह जहाज मंगलवार को ब्रिटेन की ओर जा रहा था लेकिन इसे नीदरलैंड के बंदरगाह लाया गया. पुलिस और आपातसेवा ने यह जानकारी दी है.

उन्होंने बताया कि रोटेरडेम के निकट वलार्दिंगेन बंदरगाह पर इस जहाज को देखा गया और तब यह पूरा मामला सामने आया. इसके बाद इस जहाज से दो लोगों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रोटेरडेम क्षेत्र की आपात सेवा ने ट्विटर पर बताया,

‘‘ जब हम जहाज पर पहुंचे तो हमने देखा कि कई लोग रेफ्रेजरेटर कंटेनर में है। इसके बाद जहाज को बंदरगाह की तरफ मोड़ दिया गया’’
ADVERTISEMENTREMOVE AD

उन्होंने बताया, ‘‘ 25 लोगों को जहाज से बाहर निकाला गया और उन्हें जरूरी इलाज मुहैया कराया गया. जहाज से पहले जो संदेश आया है उसमें यह बताया गया है कि किसी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है.

इस जहाज की तलाशी चल रही है. यह जहाज दरअसल ब्रिटेन के बंदरगाह फेलिक्सटो जाने वाला था. नीदरलैंड की मीडिया के मुताबिक बडी संख्या में एम्बुलेंस और दूसरे आपात वाहन इस व्यस्त बंदरगाह के बाहर मौजूद हैं.

यह भी पढ़ें: BJP को कभी नहीं करनी चाहिए कांग्रेस मुक्त भारत की कल्पना: गहलोत

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×