ADVERTISEMENTREMOVE AD

कमलेश तिवारी की हत्या के आरोपियों पर ढाई ढाई लाख रूपये का इनाम

हिन्दू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी की नाका हिण्डोला थानाक्षेत्र स्थित उनके घर पर शुक्रवार को हत्या कर दी गई थी.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ओ पी सिंह ने हिन्दू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी की हत्या के दो आरोपियों पर ढाई ढाई लाख रूपये का इनाम घोषित किया है. राज्य सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को बताया कि डीजीपी ने तिवारी की हत्या के दोनों आरोपियों पर ढाई ढाई लाख रूपये यानी कुल पांच लाख रूपये का इनाम घोषित किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हिन्दू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी की नाका हिण्डोला थानाक्षेत्र स्थित उनके घर पर शुक्रवार को हत्या कर दी गई थी. पुलिस महानिदेशक सिंह ने बताया था कि होटल स्टाफ के मुताबिक, हत्या वाले दिन दोनों आरोपियों ने अपने नाम क्रमश: शेख अशफाकुल हुसैन और मुइनुद्दीन पठान बताये थे. दोनों ही होटल से बाहर चले गए. उन्होंने भगवा कुर्ता पहन रखा था और उनके हाथ में मिठाई का डिब्बा था.

जांच के दौरान पता लगा कि हत्यारे 17 अक्टूबर को होटल में आए थे और 18 अक्टूबर को दोपहर में होटल छोडकर चले गए थे. पुलिस ने होटल के उस कमरे से खून से सना भगवा कुर्ता बरामद किया है, जहां हत्यारे रूके थे. होटल के कमरे में एक नए मोबाइल फोन का डिब्बा भी मिला है.

मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल :एसआईटी: पहले ही बनाया गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतक तिवारी के परिवार वालों से रविवार को मुलाकात कर हत्यारों को पकड़ने में हरसंभव मदद का आश्वासन दिया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पैगंबर मुहम्मद पर विवादित बयान देकर सुर्खियों में आए थे कमलेश तिवारी

बता दें, कमलेश तिवारी उस वक्त चर्चा में आए थे, जब उन्होंने पैगंबर इस्लाम मोहम्मद पर टिप्पणी की थी. हिंदू महासभा के नेता कमलेश तिवारी ने दिसंबर, 2015 में पैगंबर मुहम्मद के खिलाफ विवादित बयान दिया था. इसे लेकर काफी हंगामा हुआ था, विवादित बयान के लिए कमलेश तिवारी की गिरफ्तारी भी हुई थी. वह फिलहाल जमानत पर रिहा चल रहे थे. इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच ने अभी हाल ही में कमलेश तिवारी पर लगी राष्ट्रीय सुरक्षा कानून हटा दिया था.

इनपुट: IANS

यह भी पढ़ें: विवादित बयान की वजह से ही हुआ कमलेश तिवारी का कत्ल- यूपी डीजीपी

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×