प्रॉपर्टी डीलर से 25 करोड़ के पुराने नोट बरामद, 4 गिरफ्तार
यूपी की मेरठ पुलिस ने शुक्रवार को कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के राजकमल एन्क्लेव में एक प्रॉपर्टी डीलर के दफ्तर में छापा मारा और वहां से 25 करोड़ रुपये की पुरानी करेंसी बरामद की. पुलिस ने मौके से चार लोगों को गिरफ्तार किया है. प्रॉपर्टी डीलर फरार बताया जा रहा है
पुलिस को सूचना मिली थी कि दिल्ली के एक व्यक्ति के जरिए कमीशन पर पुराने नोट बदलने का सौदा किया जा रहा है. पुलिस पिछले 10 दिन से इंटरसेक्शन सर्विलांस और अन्य माध्यम से इस पर नजर बनाए हुए थे. उन्होंने बताया कि शुक्रवार की दोपहर में सटीक सूचना पर कंकरखेड़ा इंस्पेक्टर दीपक शर्मा ने दिल्ली रोड पर राजकमल एन्क्लेव में मंदिर के सामने स्थित प्रॉपर्टी डीलर संजीव मित्तल के कार्यालय पर छापा मारा. ऑफिस के भीतर प्लास्टिक के 10 बैग में तकरीबन 25 करोड़ रुपये की पुरानी करेंसी (1000-500 रुपये के नोट) रखी हुई थी. पुलिस का दावा है कि नोटबंदी के बाद से अब तक की यह सबसे बड़ी रिकवरी है.
घूस लेते हुए दो पुलिस अधिकारी गिरफ्तार
हरियाणा के फरीदाबाद में तैनात एक पुलिस अफसर और गुरुग्राम के एक जेल के सहायक अधीक्षक को राज्य के विजिलेंस ब्यूरो की टीमों ने शुक्रवार को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा. विजिलेंस के एक अफसर ने इन दोनों की गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए बताया, "भोंडसी जेल के सहायक अधीक्षक कृपा राम को एक कैदी की पत्नी से डेढ़ लाख की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया." कृपा राम ने हत्या के एक आरोपी को भोंडसी जेल से ट्रांसफर नहीं करने के बदले में नकदी की मांग की थी.
अधिकारी ने बताया कि, “गिरफ्तार अधिकारी ने कैदी की पत्नी से कहा था कि पैसा नहीं देने पर उसके पति को गंभीर नतीजे भुगतने होंगे.”
अधिकारी ने दूसरी घटना के संदर्भ में कहा, "फरीदाबाद के सूरजकुंड थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर सुरेश कुमार को एक व्यक्ति से पचास हजार रुपये लेते गिरफ्तार किया गया. उसने यह धन दो पक्षों के बीच के 2016 के एक मामले को निपटाने के एवज में मांगा था"
सौतेला बाप करता था बेटियों का यौनशोषण
महाराष्ट्र के पुणे में दो लड़कियों ने अपने सौतेले पिता पर यौन शोषण करने का गंभीर आरोप गया है. लड़कियों के मुताबिक आरोपी पिता बेटियों की अश्लील तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी देकर उनके साथ दुष्कर्म करता था. मामला पुणे के सांगवी इलाके का है. जहां रहने वाली दो लड़कियां पुलिस स्टेशन पहुंची और अपने बाप के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. लड़कियों ने पुलिस को बताया कि उनका सौतेला पिता उनके साथ गंदी हरकतें करता है. उनकी अश्लील तस्वीरें खींचता है.
पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज करने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया. दोनों लड़िकयों को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)