ADVERTISEMENTREMOVE AD

आर्यन ड्रग्स केसः 2 आरोपियों को जमानत, जानिए कौन हैं मनीष राजगरिया और अविन साहू

अविन साहू और मनीष राजगरिया 5 अक्टूबर से ही एनसीबी की हिरासत में थे.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

क्रूज ड्रग्स पार्टी (Cruise Drugs Party) मामले में 2 आरोपियों को एनडीपीएस स्पेशल कोर्ट ने जमानत दे दी है. मनीष राजगरिया और अविन साहू ड्रग्स पार्टी मामले में जमानत पाने वाले पहले आरोपी हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राउरकेला के रहने वाले हैं दोनों आरोपी

राजगरिया को क्रूज पार्टी केस में 2.4 ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया था, वहीं साहू को एनसीबी लेने ड्रग्स लेने के आरोप में पकड़ा था. 5 अक्टूबर से दोनों आरोपी एनसीबी की हिरासत में थे. दोनों ओडिशा के राउरकेला के रहने वाले हैं.

वकीलों ने दिए क्या तर्क?

रिपोर्ट्स के अनुसार राजगरिया के वकील ने एनडीपीएस कोर्ट में सुनवाई के दौरान कहा कि उनके क्लायंट के पास गांजे की बेहद मामली मात्रा मिली है. इसलिए उसे जमानत दी जानी चाहिए. वहीं साहू के वकील ने तर्क दिया कि उनके क्लायंट के पास से किसी भी तरह का नशीला पदार्थ नहीं मिला है, उनपर केवल 2 बार गांजा पीने के आरोप हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ड्रग्स पार्टी मामले में अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान समेत 20 लोगों को अब तक एनसीबी ने गिरफ्तार किया है. आर्यन फिलहाल मुंबई की ऑर्थर रोड जेल में बंद हैं और उनकी जमानत याचिका पर बॉम्बे हाई कोर्ट में कल फिर सुनवाई होगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×