ADVERTISEMENTREMOVE AD

बलिया: BJP वर्कर ने SDM, SO के सामने मारी गोली, दुकान की थी बोली

बलिया के एसपी देवेंद्र नाथ का कहना है कि बैठक के वक्त दो पक्षों में हुए विवाद के कारण ही इस वारदात को अंजाम दिया गया

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर प्रदेश से वारदात की एक और खबर सामने आई है जहां अफसरों के सामने ही एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मामला बलिया जिले का है, जहां के रेवती थाना क्षेत्र के दुर्जनपुर गांव में कोटे की दुकान का आवंटनचल रहा था. इस खुली बैठक के वक्त एसओ और एसडीएम भी मौजूद थे और वहीं सबके सामने ही धीरेंद्र सिंह नाम के एक शख्स ने जयप्रकाश पाल पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा हत्या कर दी.

बलिया के पुलिस अधीक्षक देवेंद्र नाथ का कहना है कि बैठक के वक्त दो पक्षों में हुए विवाद के कारण ही इस वारदात को अंजाम दिया गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सीएम योगी के निर्देश पर एसडीएम सस्पेंड

अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी ने बताया कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने मामले का संज्ञान लेते हुए तत्काल प्रभाव से एसडीएम सीओ और मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. उन्होंने कहा कि अफसरों और पुलिसकर्मियों की भूमिका की जांच होगी अगर कोई भी जिम्मेदार पाया गया तो आपराधिक कार्रवाई की जाएगी.

बीजेपी का कार्यकर्ता है गोली चलाने वाला शख्स

गोली चलाने वाला शख्स धीरेंद्र सिंह बीजेपी का कार्यकर्ता है. क्विंट हिंदी से बातचीत में बलिया के बैरिया विधानसभा से विधायक सुरेंद्र सिंह ने इस बात की जानकारी दी. सुरेंद्र सिंह का कहना है कि बैठक के दौरान दो पक्षों में पत्थरबाजी भी हुई और इस दौरान इस वारदात को अंजाम दिया गया.

वहीं समाजवादी पार्टी के MLC सुनील सिंह साजन का दावा है कि शख्स आरोपी शख्स बीजेपी में रसूख रखता है और विधायक सुरेंद्र सिंह का करीबी है. उनका कहना है कि प्रदेश की योगी सरकार कानून व्यवस्था के मामले में पूरी तरह से नाकाम है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×