ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qक्राइम: रेप के आरोपी बाबा की सरेआम पिटाई, CBI अधिकारी गिरफ्तार

जुर्म की दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरें

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

रेल ई-टिकट रैकेट मामले में सीबीआई अधिकारी गिरफ्तार

सीबीआई ने जांच एजेंसी के साथ काम कर रहे एक सहायक प्रोग्रामर और एक अन्य व्यक्ति को तत्काल टिकट बुकिंग प्रणाली में छेड़छाड़ कर रेलवे टिकट बुक करने के लिए सॉफ्टवेयर विकसित करने और बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया है. एक अधिकारी ने बुधवार को इस बात की जानकारी दी. दिल्ली में मंगलवार रात सीबीआई ने अपने कर्मचारी 35 वर्षीय अजय गर्ग को पकड़ा जो अनिल कुमार गुप्ता नाम के शख्स की मदद से इस रैकेट को चला रहा था.

गर्ग को साकेत की एक विशेष अदालत में बुधवार को पेश किया गया, जहां से उसे पांच दिनों की सीबीआई हिरासत में भेज दिया गया. सीबीआई के प्रवक्ता अभिषेक दयाल ने कहा कि गुप्ता को उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले स्थित उसके घर से मंगलवार को गिरफ्तार किया गया और उसे ट्रांजिट रिमांड पर दिल्ली लाया गया. रात भर चले ऑपरेशन के दौरान सीबीआई ने दिल्ली, मुंबई और जौनपुर में 14 स्थानों पर छापेमारी की. जहां से 89.42 लाख रुपये की नकदी, 61.29 लाख रुपये के सोने के गहने जिसमें एक किलो की दो सोने की छड़ें, 15 लैपटॉप, 15 हार्ड डिस्क, 52 मोबाइल फोन, 24 सिम कार्ड, 10 नोटबुक, छह राउटर, चार डोंगल और 19 पेन ड्राइव के साथ-साथ अभियुक्तों के परिसर और अन्य लोगों के परिसर से कुछ आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

'लव जिहाद' विवाद को लेकर गाजियाबाद बीजेपी अध्यक्ष को पद से हटाया

उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने गाजियाबाद शहर के भाजपा अध्यक्ष अजय शर्मा को पद से हटा दिया है. शर्मा और उनके साथ 100 से अधिक कार्यकर्ताओं ने हिंदू महिला और मुस्लिम युवक की शादी को 'लव जिहाद' बताकर पुलिस के साथ झड़प की थी. भाजपा की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडे ने मंगलवार को 11 बजे यह निर्णय लिया।

दरअसल 22 दिसम्बर को महिला के परिवार वालों ने गाजियाबाद में अपने घर पर शादी की रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया था. भारतीय जनता पार्टी और हिंदू संगठनों के 100 से अधिक कार्यकर्ताओं सहित शिवसेना, बजरंग दल और जय शिव सेना के कार्यतर्काओं ने राज नगर में घर के बाहर शादी का विरोध करते हुए यातायात बाधित कर दिया था. पुलिस ने कहा कि हल्का बल प्रयोग कर कार्यकर्ताओं को वहां से हटा दिया गया क्योंकि वे लोग किसी के व्यक्तिगत जीवन में हस्तक्षेप करने की कोशिश कर रहे थे. बाद में, पुलिस के साथ झड़प करने और शादी को लेकर दंगा करने के आरोप में शर्मा और 100 से अधिक अन्य लोगों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया गया. दुल्हन के पिता पुष्पेंद्र कुमार ने बताया, "मुझे पिछले दो दिनों से शादी रोकने के फोन आ रहे थे लेकिन दोनों (दुल्हन और दूल्हा) वयस्क हैं और वे अपना भला-बुरा अच्छी तरह समझते हैं. मैं इसमें कोई लव जिहाद नहीं देखता"

रेप के आरोपी बाबा की सरेआम धुनाई

मथुरा के वृंदावन में एक भागवताचार्य को यौन शोषण के आरोप में लोगों ने पीटा और उसे पुलिस के हवाले कर दिया. भागवताचार्य पर आरोप है कि वह अपने आश्रम में रह रही युवतियों की अश्लील वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल कर उनका यौन शोषण कर रहा था. मूलरूप से अहमद नगर निवासी भागवताचार्य वासुदेव शास्त्री का वृंदावन थाना क्षेत्र में आश्रम है. उनके पास महाराष्ट्र से दो युवतियां भागवत सीखने आई थीं. युवतियों का आरोप है कि भागवताचार्य ने नहाते वक्त उनकी वीडियो क्लिप बना ली और उस क्लिप के जरिए ब्लैकमेल कर वह तीन महीनों से उनका शारीरिक शोषण कर रहा था. किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देता था.

परेशान होकर पीड़ित लड़कियों नेआसपास रहने वालों को भागवताचार्य की असलियत बताई. स्थानीय लोगों ने पीड़ित युवतियों के परिवारजनों को जानकारी दी. बुधवार को वृंदावन पहुंचे परिवारजनों ने स्थानीय लोगों की मदद से युवतियों को भागवताचार्य के चंगुल से छुड़ाया और फिर भागवताचार्य की जमकर पिटाई की. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में वृंदावन कोतवाली में पीड़ित परिवारजनों ने भागवताचार्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. आरोपी पंडित वासुदेव शास्त्री ने भीड़ की पिटाई के बाद युवतियों के यौनशोषण की बात स्वीकार की. लेकिन मीडिया के सामने अपनी बात से मुकरते हुए उसने कहा कि उसने इन युवतियों को एक युवक से बात करने पर रोका था इसलिए गलतआरोप लगाकर उसे फंसाया गया है. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

न्यूयॉर्क में आपराधिक मामलों में 'अविश्वसनीय' गिरावट

न्यूयॉर्क शहर में रविवार 2017 तक पिछले वर्ष के मुकाबले हत्या के मामलों में 13.7 फीसदी की 'अविश्वसनीय कमी' देखने को मिली. पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2016 में 329 हत्या के मामले दर्ज किए गए थे, वहीं 2017 में रविवार तक 284 मामले ही दर्ज किए गए. न्यूयॉर्क पुलिस विभाग (एनवाईपीडी) ने कहा कि यह आंकड़े 90 के दशक से बहुत ही अच्छे हैं. उस दौरान शहर में प्रति वर्ष 2000 तक हत्याएं होती थीं. न्यूयॉर्क पोस्ट ने एनवाईपीडी के हवाले से बताया, " इस साल न्यूयॉर्क शहर में हत्या की घटनाएं अभी भी 300 से नीचे हैं और शहर में घोर आपराधिक हमलों, चोरी, डकैती और कार चोरी की घटनाओं में कमी आई है."

हत्या में सबसे बड़ी गिरावट स्टेटन द्वीप पर देखी गई. जहां रविवार तक 12 हत्याएं हुईं जो 2016 में इसी अवधि के दौरान दर्ज किए गए हत्या के 20 मामलों से 40 फीसदी कम हैं. उत्तरी ब्रुकलिन में हत्या के मामले में 27.3 प्रतिशत की गिरावट, 77 के मुकाबले 56, आई. हत्या के मामलों मे सबसे बुरी जगह माने जाने वाले द ब्रॉन्क्स में 29.9 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई (97 के मुकाबले 68).
केवल दक्षिण मैनहटन में ही हत्या के मामलों में वृद्धि देखी गई. यहां 2016 में 11 हत्या के मामले दर्ज किए गए जबकि 2017 में अब तक 20 हत्या के मामले दर्ज किए जा चुके हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×