ADVERTISEMENTREMOVE AD

कॉर्डेलिया क्रूज ड्रग्ज केस: गवाह प्रभाकर सेल की मौत,मामले में और क्या-क्या हुआ?

प्रभाकर सेल ने जो आरोप लगाए थे उसके लिए NCB ने SIT का गठन किया था.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बहुचर्चित कॉर्डेलिया क्रूज ड्रग्स मामले (Cordeli Cruise Drugs Case) के गवाह प्रभाकर सेल (Prabhakar Sail) की हार्ट अटैक से हुई मौत हो गई है. शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) पर ड्रग्स तस्करी के लगे आरोपों के बाद इस मामले से सनसनी फैल गई थी. हालांकि गवाह प्रभाकर सेल द्वारा किए गए खुलासों के बाद इस मामले की जांच नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के साथ मुंबई क्राइम ब्रांच भी कर रही थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस मामले में प्रभाकर सेल द्वारा पेश किए गए हलफनामे के बाद बहुत बड़ा ट्विस्ट आया था. सेल ने NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े के साथ अपने मालिक और मुख्य गवाह किरण गोसावी पर शाहरुख खान की पीए पूजा ददलानी से 18 करोड़ की फिरौती के आरोप लगाए थे. इससे जुड़े सबूत भी प्रभाकर सेल ने पेश किए थे. मंत्री नवाब मलिक ने इस मामले में प्रभाकर की एंट्री के साथ हड़कंप मचा दिया था.

प्रभाकर सेल ने हलफनामे में कई सनसनीखेज दावे किये थे. जिसमें किरण गोसावी, सैम डिसूजा और समीर वानखेड़े ने आर्यन खान को फंसाने के लिए साजिश रचने का आरोप लगाया था. सेल का कहना है कि 2 अक्टूबर सुबह 7.30 बजे से 3 अक्टूबर देर रात तक कॉर्डेलिया क्रूज मामले में हुई सभी घटनाओं का वो चश्मदीद गवाह है. जिसमें उससे 10 ब्लैंक पेपर्स पर दस्तखत करवाए थे. इस बीच सेल ने किरण गोसावी और सैम को फोन पर 25 करोड़ की फिरौती की बात करते हुए सुना था. जिसमें 18 करोड़ में डील फाइनल करने के बाद 8 करोड़ समीर वानखेड़े को देने की बात हुई थी.

इस मामले में हुए आरोपों के बाद NCB ने स्पेशल इन्वेस्टिगेटिंग टीम (SIT) का गठन किया था. साथ ही मुंबई क्राइम ब्रांच ने भी जांच शुरू कर दी थी. प्रभाकर सेल ने 26 अक्टूबर 2021 को मुंबई पुलिस को बयान दर्ज कराया था. जिसके बाद NCB को विजिलेंस टीम नियुक्त कर स्वतंत्र जांच की घोषणा करनी पड़ी.
0

हालांकि NCB की तरफ से बताया गया कि प्रभाकर सेल जांच में शामिल नहीं हो रहे हैं. जिसके बाद सेल के वकील एडवोकेट तुषार खंडारे ने साफ कर दिया कि प्रभाकर को जांच समिति से कोई अधिकृत समन नहीं आया है. प्रभाकर कहीं छुपे नहीं हैं और बुलाने पर जांच में पूरा सहयोग करेंगे. बता दें कि इस सबके बीच मुख्य गवाह किरण गोसावी गायब हो गया था.

NCB की सात लोगों की विजिलेंस टीम पूछताछ के लिए नवंबर 2021 में मुंबई पहुंची. समीर वानखेड़े समेत आठ लोगों की पूछताछ के बाद 8 नवंबर को प्रभाकर सेल से मुंबई के सीआरपीएफ हेडक्वार्टर्स में पूछताछ हुई. जिसके बाद से क्रूज ड्रग्स मामले की जांच शुरू है.

पिछले हफ्ते NCB ने क्रूज ड्रग्स मामले में चार्जशीट दाखिल करने का और समय मांगा था. जिसपर कोर्ट ने NCB को फटकार लगाते हुए 90 दिनों में चार्जशीट दाखिल करने के आदेश दिए. साथ ही एडवोकेट तुषार खंडारे ने बताया कि क्राइम ब्रांच ने भी इसी मामले में अबतक चार्जशीट दाखिल नहीं की है.

हाई कोर्ट ने आर्यन खान समेत अन्य संदिग्धों को जमानत पर रिहा कर दिया. लेकिन दोनों जांच में आर्यन और उसके दोस्तों के खिलाफ एजेंसियां अब तक पुख्ता सबूत नहीं खोज पाई हैं. इसी दौरान अहम गवाह प्रभाकर सेल की चेम्बूर स्थित अपने आवास में हार्ट अटैक से मौत हुई. इस खबर ने इस केस की जांच को लेकर अब बहुत बड़ा सवालिया निशान खड़ा कर दिया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×