ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qक्राइम: कांग्रेस नेता की हत्या, सूटकेस में मिली बच्चे की लाश

पढ़िए अपराध जगत की बड़ी खबरें 

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कांग्रेस जिला अध्यक्ष और उनके बॉडीगार्ड को बम से उड़ाया

झारखंड के कोडरमा जिले में अज्ञात हमलावरों द्वारा किए गए बम हमले में कांग्रेस की जिला इकाई के अध्यक्ष शंकर यादव और उनके निजी बॉडीगार्ड की मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक हमले में यादव की एसयूवी का ड्राइवर भी गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस अधीक्षक शिवानी तिवारी ने बताया कि 50 वर्षीय शंकर यादव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बॉडीगार्ड की अस्पताल में मौत हुई. तीन महीने पहले भी इसी जगह पर शंकर यादव पर गोली चलाई गई थी, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हुए थे.

ढाब में शंकर यादव का स्टोन माइंस है. वो वहीं अपनी स्कॉर्पियो से जा रहे थे. गाड़ी में शंकर यादव के साथ उनका एक बॉडीगार्ड और ड्राइवर मौजूद थे. रास्ते में एक ऑटो खड़ी थी, जिसमें विस्फोटक भरे हुए थे. शंकर यादव की गाड़ी, जैसे ही ऑटो के पास से गुजरी, उसमें विस्फोट करा दिया गया. स्कॉर्पियो विस्फोट की चपेट में आ गई और शंकर यादव की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं उनके बॉडीगार्ड और ड्राइवर गंभीर रूप से जख्मी हो गए. इन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां बॉडीगार्ड ने दम तोड़ दिया. बम विस्फोट इतना जबर्दस्त था कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बेर तोड़ने के विवाद में दो सगे भाइयों की हत्या

इलाहाबाद में जमुना पार मांडा क्षेत्र के बघौरा खवासान गांव में बेर तोड़ने को लेकर मंगलवार को दो पक्षों के बीच हुए विवाद में दो सगे भाइयों की हत्या कर दी गई. जिले के एसएसपी आकाश कुलहरि ने बताया कि पुलिस ने इस सिलसिले में एक आरोपी जियालाल सोनकर को गिरफ्तार किया है. दोनों पक्षों के बीच जमीन का पुराना विवाद चल रहा था. आज बेर तोड़ने को लेकर पुरानी रंजिश हिंसा में तब्दील हो गई जिसमें दो सगे भाइयों, 40 साल के दशरथ सोनकर और 28 साल के राकेश सोनकर की हत्या हो गई.

पुलिस के मुताबिक इस हिंसा में दशरथ के भाई शिवसागर की पत्नी मंजू घायल हो गई. जिन लोगों ने हमला किया, वे भी चचेरे भाई हैं. अभी तक पुलिस को कोई तहरीर नहीं मिली है और एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है.

0

नवविवाहिता ने आत्महत्या की

राजस्थान के चिड़ावा इलाके के सुलताना गांव में एक नवविवाहिता ने शादी के छह दिन बाद मंगलवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस के मुताबिक सुल्ताना निवासी 22 वर्षीय पूजा जांगिड़ की शादी सात फरवरी को वाहिदपुरा निवासी पंकज जांगिड़ से हुई थी. शादी के बाद पूजा दो दिन पहले ही मायके आई थी. महिला ने घर पर पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली. परिजनों ने पंखे पर शव लटका देख पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को नीचे उतार कर जिला अस्पताल पहुंचाया. पुलिस को सुसाइड नोट मिला है. पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सात वर्षीय बच्चे का शव सूटकेस में मिला

उत्तर पश्चिमी दिल्ली के स्वरूप नगर के एक अपार्टमेंट में एक बच्चे का शव सूटकेस में डाला हुआ मिला. इसके बाद पूर्व किरायेदार को कथित रूप से उसकी हत्या करने के लिए गिरफ्तार कर लिया गया. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुबह सात वर्षीय बच्चे का शव मिलने के बाद सिविल सेवा की तैयारी कर रहे 27 साल के साल अवधेश शाक्या को गिरफ्तार कर लिया गया. बच्चा एक महीने से ज्यादा समय से लापता था.

पुलिस ने बताया कि बच्चा इस साल छह जनवरी से लापता था और इस संबंध में एक शिकायत दर्ज करायी गई थी. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि लड़के का पिता लड़के के साथ उसके लाड-दुलार के खिलाफ था. वह लड़के के शव को ठिकाने लगाकर लड़के के पिता से फिरौती मांगना चाहता था. हालांकि इलाके में पुलिस की गश्त बढ़ने के चलते आरोपी ऐसा नहीं कर पाया. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी किसी समय पीड़ित बच्चे के पिता का किरायेदार था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रेमी जोड़े ने की आत्महत्या

उत्तर प्रदेश में सहारनपुर जिले के रामपुर मनिहारान थाना क्षेत्र में मंगलवार एक नाबालिग प्रेमी युगल ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली. एसपी देहात विधा सागर मिश्रा ने बताया कि नाबालिग प्रेमी जोड़े पारुल और सागर के बीच पिछले काफी समय से कथित रूप से प्रेमप्रसंग चल रहा था. दोनों एक दूसरे से शादी करना चाहते थे, लेकिन इनके नाबालिग होने के कारण इनके परिजन इसके लिये तैयार नहीं थे. मिश्रा ने बताया कि दोनों ने गांव में ही रेलवे लाइन पर ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हर्ष फायरिंग में सैन्यकर्मी की मौत

कानपुर के चकेरी में दोस्त की बारात में आये सैन्यकर्मी की फायरिंग में मौत हो गयी. पुलिस अधीक्षक (पूर्व) अनुराग आर्य के मुताबिक, मृतक की पहचान कुलदीप दीक्षित के रूप में की गयी है जो रायबरेली का रहने वाला था और अंबाला में तैनात था . वह अपने दोस्त शिव प्रकाश की शादी में शामिल होने कानपुर आया था .

बारात के दौरान सब नाचने गाने में लगे थे. इस बीच दीक्षित के दोस्त संजय मौर्य ने दीक्षित की ही राइफल से हवाई फायरिंग करना शुरू किया . एक गोली दीक्षित के पेट में जा लगी . आर्य ने बताया कि दूल्हा पक्ष के लोग दीक्षित को तत्काल कांशीराम ट्रामा सेंटर ले गये, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया . घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के बडे़ अधिकारी मौके पर पहुंचे और लाइसेंसी राइफल जब्त की जो कथित तौर पर दीक्षित की थी.

(इनपुट: भाषा)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×