ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qक्राइम:स्कूल के टॉयलेट में बच्चे पर हमला, नशे में पत्नी की हत्या

जानिए अपराध जगत से जुड़ी बड़ी खबरें

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

खून से लथपथ छात्र स्कूल के टॉयलेट से रेस्क्यू

यूपी में लखनऊ के ब्राइट स्कूल के टॉयलेट में बुधवार को खून से लथपथ हालात में छात्र के मिलने से हड़कंप मच गया. पहली क्लास के छात्र ऋतिक को जब रेस्क्यू किया गया, तो उसके मुंह में कपड़ा ठूसा हुआ था. जिस वजह से वो मदद के लिए किसी को बुला नहीं पा रहा था. बच्चे को पहले एक निजी अस्पताल में रखा गया था, लेकिन बाद में ट्रॉमा सेंटर में ले जाया गया.

ऋतिक जिस टॉयलेट में मिला, वो उसके क्लास रूम से करीब 200 मीटर दूर दूसरी बिल्डिंग में है. ऐसे में सवाल यह भी उठता है कि आखिर ऋतिक उस जगह पंहुचा कैसे? पिता राजेश सिंह हाइकोर्ट में कर्मचारी हैं, जब उन्हें बेटे की हालात की जानकारी हुई तो वो सन्न रह गए. उन्हें इस बात का दुख है वो अपनी हैसियत से ज्यादा पैसा खर्च कर बच्चे को बड़े स्कूल में पढ़ा रहे हैं, फिर भी ऐसी घटना हो रही हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कानपुर से 100 करोड़ के पुराने नोट बरामद, 16 की हिरासत

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में एसटीएफ, पुलिस और दूसरी एजेंसियों ने छापेमारी कर कई बिल्डरों के ठिकानों से करीब 100 करोड़ रुपये के पुराने नोटे बरामद किए. इस मामले में 16 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. इस मामले में प्रमुख गृह सचिव अरविंद कुमार ने कहा है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इससे कितने लोग जुड़े हैं और इन कारणों का भी पता लगाया जा रहा है कि किस उद्देश्य से इतने बड़े पैमाने पर करेंसी रखी गई थी.

कानपुर के पुलिस अधीक्षक (पूर्व) अनुराग आर्य ने आशंका जताई कि इन नोटों को हवाला के जरिए या दूसरे माध्यमों से औने-पोने दामों में बदलने की योजना थी. पहले मोहित और संतोष नामक दो लोगों को पकड़ा गया. उनसे हुई पूछताछ के आधार पर बिल्डर और कपड़ा कारोबारी आनंद खत्री, प्रोफेसर संतोष समेत 16 लोगों हिरासत में लिया गया.

ये भी पढ़ें-

Qफिल्मी:ऑक्सफोर्ड में दिखाई जाएगी ‘पैडमैन’,सानिया पर बनेगी बायोपिक

पति ने पत्नी की हत्या कर शव जलाया, गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में विवाद के बाद पत्नी की हत्या कर शव को जलाने के आरोप में पुलिस ने पति को गिरफतार कर लिया. कोरबा जिले के पुलिस अधिकारियों ने बुधलार को बताया कि पति और पत्नी के बीच आपसी विवाद के बाद नशे में धुत पति ने पत्नी हत्या कर दी और सबूत छुपाने के लिए शव को जला दिया.

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, घटना जिला मुख्यालय से करीब 15 किलोमीटर दूर बालको नगर थाना क्षेत्र के प्रेमनगर बस्ती की है. अधिकारियों ने बताया कि प्रेमनगर बस्ती निवासी भगवानी कश्यप (35) नशे की हालत में अपने घर पहुंचा और पत्नी जुगरी बाई (34) से किसी बात पर लड़ने लगा. विवाद बढ़ने के बाद पति ने गुस्से में पत्नी की हत्या कर दी. फिर सबूत छुपाने के लिए भगवानी ने पत्नी के शव को जला दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हरियाणा: दुष्कर्म-हत्या मामले के आरोपी का शव बरामद

हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले में 15 साल की दलित लड़की की दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले में पुलिस ने 19 साल के मुख्य आरोपी का शव बरामद किया है. पुलिस ने बुधवार को कहा कि आरोपी गुलशन के शव को कुरुक्षेत्र जिले के ज्योतिसर के पास नहर से बरामद किया गया. वह 10वीं में पढ़ने वाली दलित छात्रा की हत्या का मुख्य आरोपी था. शव को खराब अवस्था में पाया गया है.

गुलशन के परिवार के सदस्यों ने बुधवार को कुरुक्षेत्र के पुलिस ऑफिसर अभिषेक गर्ग के ऑफिस पर न्याय की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया. गर्ग ने गुलशन के शव की पुष्टि करते हुए का, "हम हत्या के मामलों की जांच कर रहे हैं." पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इन दोनों हत्याओं के पीछे 'ऑनर किलिंग' की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

यूपी: मुठभेड़ में 1 लाख रुपए का ईनामी अपराधी ढेर

उत्तर प्रदेश में स्पेशल टॉस्क फोर्स (एसटीएफ) ने बुधवार तड़के एक लाख रुपए के ईनामी अपराधी बग्गा सिंह को मुठभेड़ के दौरान मार गिराया. पुलिस के मुताबिक, "निघासन इलाके में हुई मुठभेड़ में बग्गा सिंह को एसटीएफ ने गोली मारकर जख्मी कर दिया था. जब उसे अस्पताल ले जाया गया, तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया."

शातिर अपराधी बग्गा सिंह पूरे उत्तर प्रदेश पुलिस के लिए मुसीबत बन चुका था. कई गंभीर मामलों में जेल की सजा काट रहा बग्गा सिंह 10 सितम्बर 2013 को पुलिस की सुरक्षा से भाग निकला था. बग्गा के भागते ही उस पर पहले 50 हजार के इनाम का ऐलान हुआ था, फिर पिछले दिनों ही इनाम राशि बढ़ाकर एक लाख रुपये कर दी थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

[ गणतंत्र दिवस से पहले आपके दिमाग में देश को लेकर कई बातें चल रही होंगी. आपके सामने है एक बढ़ि‍या मौका. चुप मत बैठिए, मोबाइल उठाइए और भारत के नाम लिख डालिए एक लेटर. आप अपनी आवाज भी रिकॉर्ड कर सकते हैं. अपनी चिट्ठी lettertoindia@thequint.com पर भेजें. आपकी बात देश तक जरूर पहुंचेगी ]

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×