मध्यप्रदेश : सीहोर में सांप्रदायिक तनाव, तोड़फोड़ और आगजनी
मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में मंगलवार देर शाम को निकल रहे एक धार्मिक जुलूस को लेकर तनाव फैल गया. इसके चलते तोड़फोड़-आगजनी और मारपीट की घटनाएं हुई. मारपीट में 6 लोग घायल हुए हैं. पुलिस ने देर रात तक हालात पर काबू पा लिया. हालात काबू में रखने के लिए भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है और उपद्रवियों की गिरफ्तारी का दौर जारी है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, कोतवाली थाना क्षेत्र के सैकड़ाखेड़ी इलाके में मंगलवार की शाम को एक धार्मिक जुलूस निकल रहा था, तभी दो गुटों में विवाद हुआ, जो मारपीट में बदल गया. इस दौरान कई जगहों पर उपद्रवियों ने तोड़फोड़ कर आगजनी की. हालात बिगड़ने के मद्देनजर भारी पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है, भोपाल से भी पुलिस फोर्स बुलाई गई है.
हालांकि, एएसपी ए.पी. सिंह ने बुधवार को बताया, हालात अब पूरी तरह कंट्रोल में है.
सीबीआई ने फर्जी बाबा वीरेंद्र दीक्षित के खिलाफ 3 मामले दर्ज किए
सीबीआई ने यौन उत्पीड़न के आरोपी फर्जी बाबा वीरेंद्र देव दीक्षित के खिलाफ बुधवार को 3 मामले दर्ज किए. दीक्षित पर कई महिलाओं और नाबालिग लड़कियों को अपने आश्रम में बंधक बनाए जाने का आरोप है. सीबीआई ने 22 दिसंबर को दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश के बाद ये मामला अपने हाथ में ले लिया था. कोर्ट ने सीबीआई को दीक्षित की तलाश करने के आदेश दिए थे, जो दिल्ली के रोहिणी और अन्य जगहों में अपने आध्यात्मिक विश्वविद्यालय आश्रम में कथित रूप से महिलाओं और नाबालिग लड़कियों का यौन उत्पीड़न करने का आरोपी है.
वीरेंद्र दीक्षित के कारनामे का सच पिछले साल दिसंबर में सामने आया, जब उसके आश्रम से करीब 100 महिलाओं और नाबालिग लड़कियों को छुड़ाया गया. इन सभी को दरवाजे के पीछे बंद रखा गया था.
दिल्ली पुलिस की ओर से एफआईआर दर्ज करने के बाद से ही वो लापता है.
जैसलमेर: वायुसेना स्टेशन में पकड़ा गया पाकिस्तानी नागरिक
राजस्थान के जैसलमेर में सेना ने एक संदिग्ध पाकिस्तानी हिंदू नागरिक को गिरफ्तार किया है. संदिग्ध व्यक्ति पाकिस्तान की सीमा से सटे जैसलमेर के वायुसेना स्टेशन में बुधवार सुबह सुरक्षाबलों को चकमा देकर घुसने की कोशिश कर रहा था. उसके पास पाकिस्तानी पासपोर्ट के साथ ही गंगानगर में बना हुआ भारतीय आधार कार्ड भी बरामद हुआ है.
पिछले कुछ समय से वो अपने परिवार के साथ गंगानगर में रह रहा है. वायुसेना स्टेशन में उसके घुसपैठ के मकसद को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है. उससे पूछताछ की जा रही है.
प्रद्युम्न हत्याकांड: आरोपी की हिरासत अवधि बढ़ी
प्रद्युम्न हत्याकांड मामले में हिरासत में लिए गए 11वीं के छात्र को बुधवार को सेशन कोर्ट में पेश किया गया. वहां से उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में सुधार गृह भेज दिया गया है. गुरुग्राम किशोर न्याय बोर्ड ने पिछले साल 20 दिसंबर को आदेश दिया था कि मामले में आरोपी किशोर पर वयस्क मानकर मुकदमा चलाया जाएगा. उसके बाद से पहली बार आरोपी को सेशन कोर्ट के सामने पेश किया गया.
बता दें गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल के कक्षा दो के छात्र प्रद्युम्न की पिछले साल 8 सितंबर को गला रेतकर नृशंस हत्या कर दी गई थी.
हिंदू संगठन ने यौन शोषण के आरोपी सिंगर को ब्रांड एंबेसडर पद से हटाया
यौन उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तार तेलुगू सिंगर गजल श्रीनिवास को ग्लोबल हिंदू हैरिटेज फाउंउेशन और सेव टेंपल्स ऑर्गेनाइजेश ने अपने ब्रांड एंबेसडर पद से हटा दिया है. सिंगर पर एक महिला का यौन उत्पीड़न करने का आरोप है.
गजल श्रीनिवास, जिनका असली नाम केसिराजू श्रीनिवास है, को हैदराबाद पुलिस ने मंगलवार को एक महिला के यौन उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तार किया था. महिला सेव टेंपल्स ऑर्गनाइजेशन की ओर से संचालित 'अलयवाणी' वेब रेडिया में बतौर जॉकी काम करती है.
श्रीनिवास ने अपने ऊपर लगे आरोपों से इनकार किया है. उन्होंने कहा कि वो महिला के साथ हमेशा अपनी बेटी जैसा बर्ताव करते थे. कोर्ट ने उन्हें 12 जनवरी तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
एक कार्यक्रम में सबसे ज्यादा 76 भाषाओं में गाने के लिए 51 साल के इस गायक का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)