ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qक्राइम: मेट्रो स्टेशन पर खुदकुशी; केन्या से बचाई गईं 3 लड़कियां

जानिए अपराध जगत से जुड़ी बड़ी खबरें

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली: पत्नी के प्रेम संबंध से परेशान होकर मेट्रो स्टेशन पर वरिष्ठ नागरिक ने की आत्महत्या

अपनी पत्नी के अवैध संबंधों से परेशान होकर एक वरिष्ठ नागरिक ने गुरुवार को दिल्ली मेट्रो ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने इस बात की जानकारी दी. पुलिस ने कहा कि घटना जीटीबी नगर मेट्रो स्टेशन की है जहां शाम 3:20 बजे एक वरिष्ठ नागरिक ने ट्रेन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर ट्रेन के आगे छलांग लगा दी. मृतक की पहचान 60 साल के बनारसी दास के रूप में हुई है.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, “आदर्श नगर निवासी बनारसी दास को बाबू जगजीवन राम अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.उसकी जेब से एक सुसाइड नोट बरामद किया गया, जिसमें उसने लिखा था कि वो पिछले कुछ सप्ताह से अपनी पत्नी के प्रेम संबंधों के कारण हताश और अपनी जिंदगी से खुश नहीं है.”

उन्होंने कहा, "पोस्टमार्टम के बाद शव को परिवार को सौंप दिया गया." उन्होंने आगे कहा कि पुलिस ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वो मेट्रो स्टेशन खुद गए थे या फिर उनके साथ और कोई था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

केन्या से 3 भारतीय लड़कियों को बचाया गया: सुषमा

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने गुरुवार को कहा कि तस्करी की शिकार 3 भारतीय और 7 नेपाली लड़कियों को केन्या से बचाया गया है.

सुषमा ने एक ट्वीट के जरिए इसकी जानकारी दी.

उन्होंने ट्वीट किया, “हमने केन्या से 3 भारतीय लड़कियों को बचाया है. लड़कियां एक संगठित अपराध का शिकार हुई हैं, जो तस्करी में लगा हुआ है. इस क्रम में 7 नेपाली लड़कियों को भी बचाया गया है. इनके पासपोर्ट और फोन ले लिए गए थे और इन्हें मोम्बासा में बंधक बनाया गया था.”

उन्होंने कहा, "हम भारतीय लड़कियों के साथ भारत के लिए रवाना हो चुके हैं. हम इस बारे में पंजाब सरकार के साथ जानकारी शेयर कर रहे हैं, जिससे कि इस मामले में शामिल एजेंटों और अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया जा सके."

महाराष्ट्र हिंसा की आग मध्यप्रदेश तक पहुंची, 8 हिरासत में

महाराष्ट्र के भीमा-कोरेगांव गांव में हुई हिंसा की आग चौथे दिन पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश तक पहुंच गई. मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले में गुरुवार को दलित संगठनों की ओर से बुलाए गए बंद के दौरान रैली निकाल रहे लोगों ने 10 से अधिक बसों और गाड़ियों में तोड़फोड़ कर दी. पुलिस ने 8 लोगों को हिरासत में लिया है.

भीमा-कोरेगांव गांव में हुई हिंसक घटना के खिलाफ दलितों ने गुरुवार को बुरहानपुर बंद का आह्वान किया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

असम में 5 युवकों की मौत

असम के नलबाड़ी जिले के एक गांव में गुरुवार को एक गाड़ी के अंदर छात्र समेत 5 लोगों का शव मिला है. पुलिस ने कहा कि बुधवार सुबह बोर्दीघला गांव से 24 लोगों का एक ग्रुप पिकनिक के लिए निकला था और रात को लौटा था.

पुलिस के एक अधिकारी ने स्थानीय लोगों के हवाले से बताया, “5 लोगों ने पिकनिक के लिए किराए पर लिए गाड़ी के अंदर रात गुजारी. हालांकि गुरुवार सुबह लोगों ने देखा कि वो सब बेहोशी की हालत में थे.”

उन सभी को तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.

पुलिस ने कहा कि उनके शवों पर कोई भी दिखाई देने वाली चोट नहीं थी और आशंका जताई जा रही है कि उनकी मौत गाड़ी में दम घुटने से हुई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार: समस्तीपुर में लुटेरों ने बैंक से लूटे 48 लाख रुपये

बिहार के समस्तीपुर जिले में गुरुवार को हथियारबंद लुटेरों ने एक बैंक के खुलते ही धावा बोलकर वहां से 48 लाख रुपये लूट लिए और फरार हो गए. लुटेरों की संख्या 3 बताई जा रही है. पुलिस के अनुसार, गोला रोड के यूको बैंक ब्रांच में गुरुवार को बैंक खुलते ही कस्टमर बन 3 अपराधी आए और हथियार के बल पर मौजूद बैंक कर्मियों को बंधक बनाकर सिर नीचे करवाकर बैठा दिया. उसके बाद बैंक मैनेजर से चाभी लेकर तिजोरी से रुपये निकालकर फरार हो गए.

डीएसपी मोहम्मद तनवीर अहमद के मुताबिक लुटेरे करीब 48 लाख रुपये लेकर फरार हुए हैं. लुटेरे घटना को अंजाम देने के बाद बैंक में लगे सीसीटीवी की हार्डडिस्क निकालकर अपने साथ ले गए. सूचना मिलने पर पुलिस ने बैंक में पहुंचकर जांच शुरू कर दी है.

तनवीर अहमद ने बताया कि शहर से निकलने वाली सभी सड़कों पर नाकाबंदी कर आने जाने वाली गाड़ियों की तलाशी ली जा रही है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×