ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qक्राइम: हाशिमपुरा कांड के 4 जवानों का सरेंडर, नोएडा में एनकाउंटर

पढ़िए अपराध से जुड़ी खबरें Q क्राइम में

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

हाशिमपुरा कांड: 4 जवानों का सरेंडर

हाशिमपुरा दंगा मामले में चार दोषी जवानों ने गुरूवार को तीस हजारी कोर्ट में सरेंडर कर दिया. इन्हें तिहाड़ जेल भेज दिया गया है. बाकि 11 जवानों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया है.

31 साल पहले हुए हाशिमपुरा नरसंहार में कोर्ट ने 16 जवानों को उम्रकैद की सजा सुनाई थी. इनमें से एक की मौत हो चुकी है. 2 मई 1978 में हाशिमपुरा में 12 मुस्लिमों का कत्ल पीएसी के जवानों ने कर दिया था.

सोर्स: ANI

ADVERTISEMENTREMOVE AD

MP-राजस्थान में दलितों पर अत्याचार के सबसे ज्यादा मामले

एनसीआरबी डेटा के मुताबिक, मध्यप्रदेश और राजस्थान में दलित-आदिवासियों के खिलाफ सबसे जाति आधारित अपराध के मामले दर्ज हुए हैं. आंकड़े 2014-15 के हैं.

दलितों के खिलाफ अत्याचार में मध्य प्रदेश पहले नंबर पर है वहीं राजस्थान दूसरे. आदिवासियों की बात करें, तो मध्यप्रदेश और राजस्थान का नंबर चौथा और पांचवा है. एनसीआरबी के इस डेटा में अलग-अलग तरह के अपराधों की भी जानकारी दी गई है.

पढ़ें पूरी खबर, द क्विंट पर

अमेरिका: माइनर से सेक्स के आरोप में भारतीय मूल का शख्स अरेस्ट

न्यूयॉर्क के रहने वाले सचिन अजी भास्कर को एक माइनर लड़की के साथ सेक्स के आरोप में अरेस्ट किया गया है. 22 साल के सचिन पर एक 11 साल की लड़की के साथ संबंध बनाने का आरोप है.

अधिकारियों के मुताबिक, सचिन ने एक सोशल मीडिया एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर लड़की से कॉन्टेक्ट किया था. इसमें उसने अपनी उम्र 15 साल बताई थी. इस तरह के क्राइम के लिए सचिन को 10 साल से लेकर उम्र कैद और जुर्माने की सजा हो सकती है.

सोर्स : डेक्कन कॉर्निकल

नोएडा में तीन जगह पुलिस-बदमाशों की मुठभेड़

नोएडा में पुलिस की तीन जगह अलग-अलग बदमाशों से मुठभेड़ हुई है. पहला एनकाउंटर ग्रेटर नोएडा में हुआ, जिसमें एक बदमाश घायल हो गया. स्कूटी सवार बदमाशों में दूसरे बदमाश को पुलिस ने बिना नुकसान पहुंचाए पकड़ने में कामयाबी पा ली.

इसके अलावा नोएडा के फेस 3 और 39 में भी बदमाशों से पुलिस की भिड़ंत हो गई. इन दो वारदातों में तीन बदमाश शामिल थे, जो गोली लगने से घायल हो गए. पिछले 8 दिनों में अभी तक पुलिस के बदमाशों के साथ 10 एनकाउंटर हो चुके हैं.

सोर्स: आज तक

बेंगलुरू: डबल मर्डर के कुछ घंटों में पुलिस ने आरोपी को पकड़ा

कोननकुंते पुलिस ने गुरूवार को एक हिस्ट्री शीटर मंजुनाथ को डबल मर्डर के आरोप में अरेस्ट किया है. आरोप है कि बुधवार शाम उसने मुरूगन और पलानी नाम के शख्स की हत्या की थी.

वारदात का कारण दो गैंग के बीच दुश्मनी बताई जा रही है. मारे गए लोगों पर उस वक्त हमला हुआ जब वो एक बार से निकल रहे थे. आरोपी और उसके साथियों ने खतरनाक हथियारों से पीड़ित पर हमला किया था.

सोर्स: डेक्कन कॉर्निकल

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×