सेक्स सीडी कांड: पत्रकार विनोद वर्मा की बढ़ी हिरासत, 27 नवंबर तक रहेंगे जेल में
छत्तीसगढ़ में अश्लील सीडी मामले में गिरफ्तार पत्रकार विनोद वर्मा की न्यायिक हिरासत 14 दिन बढ़ा दी गई है. विनोद वर्मा के वकील फैजल रिजवी ने संवाददाताओं को बताया कि वर्मा को सोमवार को न्यायिक मजिस्ट्रेट भावेश कुमार वट्टी की अदालत में पेश किया गया था. जहां से अदालत ने उन्हें इस महीने की 27 तरीख तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
रिजवी ने बताया कि इससे पहले आठ नवंबर को सत्र न्यायालय में वर्मा की जमानत याचिका खारिज होने के बाद हाई कोर्ट में जमानत की अर्जी लगाई गई है. छत्तीसगढ़ की रायपुर पुलिस ने पत्रकार विनोद वर्मा को पिछले महीने की 27 तारीख को उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद से गिरफ्तार किया था. वर्मा को अदालत ने 14 दिनों के न्यायिक हिरासत में भेज दिया था.
न्यायिक हिरासत की अवधि समाप्त हाने पर सोमवार को वर्मा को अदालत में पेश किया गया. पुलिस के मुताबिक वर्मा के पास पांच सौ की संख्या में अश्लील सीडी, पेन ड्राइव, लेपटॉप, डायरी और बाकी सामान बरामद किया गया था.
(इनपुट भाषा से)
यह भी पढ़ें: मंत्री का सेक्स टेप है मेरे पास, इसलिए हुई गिरफ्तारी: विनोद वर्मा
प्रद्युम्न हत्याकांड : शत्रुघ्न सिन्हा की मांग, कैमरे के सामने हो पूछताछ
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने सोमवार को सभी आपराधिक मामलों की पुलिस पूछताछ कैमरे की निगरानी में कराए जाने की मांग की. उन्होंने कहा कि रेयान इंटरनेशनल स्कूल के छात्र प्रद्युम्न ठाकुर की हत्या के मामले में बस कंडक्टर अशोक कुमार जैसे लोगों के साथ अमानवीय यातना को रोकने को लिए पूछताछ कैमरे की निगरानी में की जानी चाहिए.
सिन्हा का यह बयान सीबीआई के दावे के मद्देनजर आया है. सीबीआई ने अपने बयान में दावा किया है कि सात साल के मासूम प्रद्युम्न की हत्या इसी स्कूल के कक्षा 11वीं के छात्र ने की है. हरियाणा पुलिस ने पहले इस हत्या के लिए स्कूल के बस कंडक्टर अशोक कुमार पर दबाव देकर उससे जुर्म कबूल करवा लिया था और कातिल बताकर उसे गिरफ्तार कर लिया था.
सिन्हा ने अपने कई ट्वीटों में कहा,
जिस गरीब आम आदमी अशोक कुमार (कंडक्टर) को हमारे बच्चे प्रद्युम्न की हत्या का आरोपी बनाया जाता है, उसे सीबीआई द्वारा छोड़ दिया जाता है. तो, ऐसे में गुरुग्राम पुलिस या जिस किसी ने भी ध्यान भटकाने के लिए उस पर (अशोक पर) आरोप लगाया था, उस पर दया नहीं की जानी चाहिए और उसे उचित और कड़े से कड़े तरीके से दंडित किया जाना चाहिए.
सिन्हा ने कहा, "अब कोई भी और हर पूछताछ पुलिस या सीबीआई द्वारा सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होनी चाहिए, ताकि जैसा अशोक कुमार के साथ हुआ, वैसी अमानवीय यातना रोकी जा सके.. कोई थर्ड डिग्री नहीं होनी चाहिए."
सीबीआई ने 22 सितंबर को हरियाणा पुलिस से हत्या की जांच अपने हाथ में ली थी.
(इनपुट IANS से)
कानपुर: छेड़खानी से बचने के लिये मां-बेटी ने लगा दी ट्रेन से छलांग
उत्तर प्रदेश के कानपुर में कथित रूप से छेड़खानी से बचने के लिये मां-बेटी ने ट्रेन से छलांग लगा दी. इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में एक महिला दारोगा समेत दो रेलवे पुलिसकर्मियों को निलम्बित कर दिया गया है. पुलिस ने सोमवार को बताया कि पिछले शनिवार को कोलकाता से दिल्ली जा रही हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस की सामान्य श्रेणी के डिब्बे में यात्रा कर रही नूरजहां (36) और उसकी 14 साल की बेटी सोनिया से कुछ बदमाशों ने छेड़खानी की थी.
उन्होंने बताया कि ट्रेन में तैनात राजकीय रेलवे पुलिसकर्मियों ने सूचना मिलने पर उस बोगी से बदमाशों को भगाया. मगर थोड़ी ही देर बाद वो वापस आ गये और मां-बेटी से फिर छेड़छाड़ करने लगे. कोई मदद ना मिलते देख वे दोनों कानपुर सेंट्रल और चंदेरी रेलवे स्टेशनों के बीच ट्रेन से कूद गयीं.
खबर के मुताबिक रविवार सुबह स्थानीय लोगों ने नूरजहां और सोनिया को बेहोशी की हालत में अस्पताल में भर्ती कराया था. होश में आने पर उन्होंने आपबीती बतायी. इलाज के बाद दोनों को सोमवार को छुट्टी दे दी गयी.
रेलवे पुलिस अधीक्षक प्रतीप कुमार मिश्र ने बताया कि इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ IPC की धारा 354, 506 और पॉक्सो कानून की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.
(इनपुट भाषा से)
यूपी: 2 युवतियों के शव बरामद, दुष्कर्म की आशंका
उत्तर प्रदेश में बुंदेलखंड की धर्म नगरी चित्रकूट जिले के मानिकपुर थाना क्षेत्र में सुअरगढ़ा के जंगल से पुलिस ने दो अज्ञात युवतियों के शव बरामद किए हैं, जिनकी गला रेतकर हत्या की गई है. पुलिस ने दुष्कर्म के बाद हत्या किए जाने की आशंका जताई है.
पुलिस अधीक्षक प्रताप गोपेंद्र सिंह ने सोमवार को बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर मानिकपुर पुलिस ने रविवार को 18 और 25 साल की दो अज्ञात युवतियों के शव चुरेह-केशरुआ पटा गांव के सुअरगढ़ा जंगल की झाड़ियों से बरामद किए हैं.
दोनों के चेहरे पत्थर से कुचले हुए हैं और एक लड़की जींस-पैंट और दूरी लैगिंग सूट पहने हुए है. आसपास के गांवों के ग्रामीणों से शव की शिनाख्त कराने की कोशिश की गई, लेकिन अभी तक शवों की पहचान नहीं हो पाई है. अब पड़ोसी जिलों के पुलिस अधिकारियों से इस बारे में सूचना हासिल की जा रही है.
उन्होंने बताया कि ऐसा लगता है कि दोनों लड़कियों को कहीं दूर से अगवा कर दुष्कर्म करने के बाद उनकी हत्या कर दी गई और शव यहां फेंक दिए गए. जांच में डॉग स्क्वाड की भी मदद ली जा रही है.
(इनपुट IANS से)
पंजाब: फेसबुक पर कबूला गया जुर्म, आरोपी बोला- मैंने की हत्या
फेसबुक का इस्तेमाल लोग कई तरह से करते हैं, कोई फोटो डालता है तो कोई स्टेटस अपडेट करता है. इसके अलावा चैटिंग भी की जाती है. लेकिन पंजाब में एक अनोखा मामला सामने आया है. अमृतसर में आरोपी सूरज सिंह मिंटू ने विपिन शर्मा की हत्या की बात कबूल की है.
मैं अपने दोस्तों से कहना चाहता हूं कि अमृतसर-बटाला मार्ग पर 30 अक्तूबर को विपिन शर्मा की हत्या मैंने की थी. उनकी हत्या को किसी धर्म से नहीं जोड़ा जाना चाहिए.
पोस्ट का नोटिस में लेते हुए अमृतसर पुलिस ने साइबर क्राइम सेल को चिट्ठी लिखकर कथित दावे की प्रामाणिकता की जांच करने के लिए कहा है.
बटाला-अमृतसर मार्ग पर भरत नगर इलाके में शर्मा को दिनदहाड़े नजदीक से गोली मारी गई थी. पोस्ट में मिंटू ने शर्मा को एक सिपाही की हत्या का जिम्मेदार ठहराया जो उसके दोस्त का पिता था. पुलिस ने कहा कि मिंटू के साथ ही शुभम सिंह और धर्मेन्द्र सिंह पर मामले में कथित संलिप्तता के लिए मामला दर्ज किया गया था.
बहरहाल अपराध के बाद गैंगस्टर को कथित तौर पर शरण देने के लिए पुलिस ने मिंटू की मां को हिरासत में लिया है.
(इनपुट भाषा से)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)