दिल्ली के अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन (Akshardham metro station) से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि यहां एक लड़की ने कूदकर खुदकुशी करने की कोशिश की, लेकिन केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के जवानों की सतर्कता की वजह से लड़की की जान बच गई.
बताया जा रहा है कि अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन की दीवार पर से लड़की ने छलांग लगा दी थी. पूरी घटना गुरुवार सुबह 7.30 बजे के आसपास की है. लड़की की सुसाइड की खबर सुनने के बाद पूरे मेट्रो स्टेशन पर हड़कंप मच गया. लड़की को मेट्रो स्टेशन की दीवार पर चढ़ा देख तुरंत वहां CISF पुलिस के जवान पहुंचे और उसे समझाने बुझाने लगे. वहीं वहां मौजूद लोगों ने भी उसे बहुत रोकने की कोशिश की, लेकिन उसने किसी की बाद नहीं सुनी. इतने में CISF जवानों ने सूझबूझ से काम लिया और दूसरी तरफ कुछ जवान चादर लेकर पहुंच गए.
वहीं, लड़की ने सबकी बातों को अनसुना कर के दीवार से छलांग लगा दी. दूसरी तरफ खड़े जवानों ने उसे चादर पर कैच कर लिया. लड़की पूरी तरह से सुरक्षित है. उसे कहीं से खून भी नहीं निकला है. लकड़ी की पैर में मात्र हल्की चोट आई है.
दिल्ली: गौ हत्या के शक में हत्या,पत्नी बोली- हमने दूध बेचा, कभी गाय का मांस नहींCISF ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से इस पूरी घटना का वीडियो भी शेयर किया है. उन्होंने वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा कि CISF जवानों द्वारा त्वरित और विवेकपूर्ण प्रतिक्रिया ने अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन से कूदने वाली एक लड़की की जान बचाई.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)