ADVERTISEMENTREMOVE AD

UP: श्रीकांत के खिलाफ बोलने पर महेश शर्मा को धमकी, अस्पताल का मालिक गिरफ्तार

गाजियाबाद के रहने वाले राहुल त्यागी ने फेसबुक लाइव के दौरान सांसद महेश शर्मा को जान से मारने की धमकी दी है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

श्रीकांत त्यागी (Shrikant Tyagi) मामले में नोएडा से बीजेपी सांसद डॉ. महेश शर्मा (MP Mahesh Sharma) त्यागी समाज के निशाने पर हैं. उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक हॉस्पिटल संचालक ने सांसद महेश शर्मा को जान से मारने की धमकी दी है. आरोपी ने फेसबुक लाइव के दौरान चाकू भी लहराया और साथ ही सांसद को धमकी देते हुए अभद्र भाषा का भी इस्तेमाल किया.

गाजियाबाद की लोनी थाना पुलिस ने आरोपी राहुल त्यागी को सोमवार देर शाम गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी नवजीवन हॉस्पिटल का संचालक है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीएम-सीएम को लेकर भी उगला जहर

सोमवार सुबह आरोपी फेसबुक पर लाइव हुआ और एक बाद एक चार-पांच वीडियो बना डाले. वह खुद को श्रीकांत त्यागी समर्थक बताते हुए सांसद महेश शर्मा को जान से मारने की धमकी और गालियां दे रहा था. आरोपी ने लाइव वीडियो में कहा कि, "सांसद चाहें कितनी भी सिक्योरिटी में रह ले, मैं उसे मारकर रहूंगा."

इतना ही नहीं आरोपी ने प्रधानमंत्री मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए भी अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया है. वायरल वीडियो में आरोपी बार-बार चाकू भी दिखा रहा था.

लोनी के कस्बा चौकी प्रभारी नरेंद्र कुमार ने राहुल त्यागी पर IPC की धारा- 295A, 504, 506 में थाना लोनी में FIR दर्ज कराई है. गाजियाबाद के SP देहात ईरज राजा ने बताया, इस बाबत मुकदमा दर्ज करते हुए उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस संबंध में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×