ADVERTISEMENTREMOVE AD

Kashmir में हिजबुल मुजाहिदीन के 2 आतंकवादी गिरफ्तार,भारी मात्रा में हथियार बरामद

आतंकवादियों के पास से AK-47 राइफल, गोलियां, मैगजीन और 30 राउंड मिले

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD
श्रीनगर, 7 मई (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सुरक्षा बलों के साथ प्रतिबंधित आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन (एचएम) से जुड़े दो हाइब्रिड आतंकवादियों को बांदीपुर जिले से गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने कहा कि बांदीपोरा से श्रीनगर तक आतंकवादियों की आवाजाही के संबंध में एक विशिष्ट इनपुट के आधार पर, पुलिस, सेना और सीआरपीएफ द्वारा वुलर सहूलियत अरागम के पास एक संयुक्त चौकी स्थापित की गई थी।

पुलिस ने कहा, पैदल चलने वालों और वाहनों की तलाशी के दौरान, दो व्यक्तियों को एक ऑल्टो कार में संदिग्ध रूप से चलते हुए देखा गया, जिन्होंने नाका पार्टी को देखकर अपनी पहचान छिपाने की कोशिश की। चुनौती देने पर, दोनों ने चौकी तोड़ने की कोशिश की, लेकिन उन्हें पकड़ लिया गया।

गिरफ्तार दोनों की पहचान आबिद अली और फैसल हसन र्पे के रूप में हुई है, दोनों हरपोरा आचन पुलवामा के निवासी हैं।

दोनों और वाहन की तलाशी के दौरान आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद, जिसमें एक एके-47 राइफल, दो मैगजीन 30 जिंदा राउंड, एक पिस्टल और चार जिंदा राउंड के साथ एक मैगजीन बरामद की गई।

--आईएएनएस

एचके/एएनएम

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×