हम सभी जानते हैं कि होली रंगों का त्योहार है. लेकिन इसी रंगीन त्योहार की एक सच्चाई ये भी है कि इस दिन देश में नशाखोरी, हुल्लड़, झगड़े, मारपीट भी आम बात है. इसी वजह से इस दिन पुलिस का काम खासा बढ़ जाता है और पूरे तंत्र को एक्टिव मोड में रहकर काम करना होता है. साल 2021 की होली में भी देशभर से ऐसी कई सारी घटनाएं आई हैं, जो सोचने पर मजबूर करती हैं. जैसे उत्तर प्रदेश के इटावा में एक 60 साल की महिला को पीट-पीटकर इसलिए मार दिया गया क्यों कि उन्होंने होली मनाने के लिए मना किया था. बिहार के बक्सर में एक महिला ने होली पर बज रहे अश्लील गाने का विरोध किया तो महिला को ही गोली मार दी गई.
ऐसी ही कुछ घटनाओं के बारे में आपको बताते हैं-
इटावा में 60 साल की महिला की पिटाई से मौत
उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में एक 60 साल की महिला को कथित तौर पर लोगों के समूह ने इतना मारा कि महिला की मौत हो गई. इसके अलवा महिला के 5 परिवार भी महिला को बचाने की कोशिश में चोटिल हो गए. पुलिस के मुताबिक महिला का कसूर सिर्फ इतना था कि महिला ने अपने मेवाती टोला स्थित घर के सामने होली मनाने से कुछ लोगों को मना किया था.
NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक सुबह करीब 10 बजे नशे का सेवन किया हुआ ग्रुप महिला के घर में घुसा और महिला की लाठी, पत्थर से पिटाई करने लगा.
बिहार: महिला ने अश्लील गाने पर किया विरोध तो मारी दी गोली
हिंदुस्तान की रिपोर्ट के मुताबिक बिहार के बक्सर जिले के मुफस्सिल थाना इलाके के पांडेय पट्टी गांव में एक महिला ने डीजे पर अश्लील गाने बजा रहे युवकों का विरोध किया, लेकिन ये करना महिला को काफी महंगा पड़ गया. युवकों ने महिला को गोली मार दी. इसके बाद गोली लगने से घायल महिला को अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने महिला को लगी गोली को निकाल दिया और कुछ वक्त बाद उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी हुई है.
आजमगढ़: गाली दी तो वृद्ध को पीटकर मार डाला
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में होली पर शराब के नशे में गाली देने की वजह से एक वृद्ध को पीट पीटकर मार दिया गया. गाली देने के बाद हुई मारपीट में वृद्ध की हत्या कर दी गई. अमर उजाला की रिपोर्ट के मुताबिक वारदात जीयनपुर थाना क्षेत्र के आसपुर लाटघाट की है. मऊ जनपद के दोहरीघाट क्षेत्र में सपनौती मादी के रहने वाले 55 वर्षीय राजेंद्र सिंह आसपुर लाटघाट स्थित ससुराल में परिवार के साथ रहते थे.
होली के एक दिन पहले की देर शाम राजेंद्र शराब के नशे में धुत था. वो पैदल ही घर जा रहा था, तभी एक राहगीर को गाली देने लगा. राहगीर ने जब इसका विरोध किया तो राजेंद्र मारपीट पर उतारू हो गया. इसी बीच कहासुनी बढ़ गई. देखते ही देखते दोनों में जमकर मारपीट हुई जिसमें राजेंद्र की मौत हो गई.
बक्सर: होली की खरीदारी कर लौटे दिव्यांग की पीट-पीटकर हत्या
दैनिक जागरण की रिपोर्ट के मुताबिक होली की खरीदारी कर 28 मार्च की शाम लौट रहे एक दिव्यांग युवक की बक्सर के मुरार थाना क्षेत्र में हत्या कर दी गई. उसका शव कोरानसराय-बगेन मेन रोड पर फफदर गांव और मसर्हियांं के बीच मौजूद बगीचा के कुएं में फेंक दिया.
खबर मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. इस तरह से दिव्यांग की निर्मम हत्या से लोग चिंतित हैं. मृतक की पहचान फफदर निवासी स्व सुरेंद्र सिंह के दिव्यांग बेटे रवि कुमार सिंह (35 साल) के रूप में की गई. पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)