हमसे जुड़ें
ADVERTISEMENTREMOVE AD

JK: पंपोर में SI फारूक अहमद मीर की हत्या,1 महीने में तीसरे सुरक्षाकर्मी का मर्डर

Jammu-Kashmir: बीते एक महीने में राहुल भट, अमरीना भट और बैंक मैनेजर विजय कुमार जैसे नागरिकों की भी हत्या की गई है.

Updated
JK: पंपोर में SI फारूक अहमद मीर की हत्या,1 महीने में तीसरे सुरक्षाकर्मी का मर्डर
i
Hindi Female
listen
छोटा
मध्यम
बड़ा

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के पंपोर (Pampore) में एक पुलिस सब इंस्पेक्टर की लाश मिलने से हड़कंप मच गया. एसआई की पहचान फारूक अहमद मीर के रूप में की गई है. मीर को कई गोलियां मारी गई हैं. माना जा रहा है कि पहले उनका अपहरण किया गया, उसके बाद उन्हें जंगल में ले जाकर मारा गया है.

फिलहाल स्थानीय पुलिस मामले की जांच में जुटी है, साथ ही शव को पस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पंपोर में ही संबूरा के रहने वाले फारूक की तैनाती फिलहाल लेथपोरा में 23 बीएन आईआरपी में थी.

पढ़ें ये भी: सज्जाद लोन का आतंकियों पर हमला,कश्मीर में हिंसा मूर्खतापूर्ण और बर्बर

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बढ़ रहे हैं एनकाउंटर

बता दें हाल में आतंकियों द्वारा कश्मीरी पंडितों और सुरक्षाबलों को निशाना बनाने की घटनाएं तेज हुई हैं. इसके जवाब में सैनिको ने भी कई आतंकियो को मार गिराया है. हाल में कश्मीर के कुलगाम में हुए एनकाउंटर में बैंक मैनेजर विजय कुमार के हत्यारे को भी मार गिराया गया था. इसके अलावा शोपियां में भी दो आतंकी मारे गए थे.

बीते एक महीने में ने नागरिकों-पुलिसकर्मियों को बनाया गया निशाना

  • 17 अप्रैल को पुलवामा के काकापोरा इलाके में आरपीएएफ के एसआई देवराज एक आंतकी हमले में घायल हो गए थे, इसके 5 दिन बाद उन्होंने जान गंवा दी थी.

  • इसी तरह आतंकियं ने 7 मई को श्रीनगर में अल्वा ब्रिज पर हमला बोला, जिसमें कॉन्सटेबल गुलाम हसन डार को अपनी जान गंवानी पड़ी. इस घटना के 2 दिन बाद ही शपियां में भी एक एनकाउंटर में एक सैनिक घायल हो गया था.

  • 24 मई को श्रीनगर में आतंकियों ने जमकर गोलीबारी की, जिसमें पुलिसकर्मी सैफुल्लाह कादरी को जान गंवानी पड़ी. हमले में उनकी बेटी भी बुरे तरीके से घायल हुई थी.

इसके अलावा 12 मई को बडगाम जिले में नौकरी कर रहे कश्मीरी पंडित राहुल भट की भी आतंकवादियं ने हत्या कर दी थी. इसके बाद बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन करते हुए घाटी में नौकरी करने वाले कश्मीरी पंडित ने अपनी पोस्टिंग घाटी से अलग करने की मांग की थी.

25 मई को आतंकियों ने टीवी एक्ट्रेस अमरीना भट की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस हमले में अमरीना का दस साल का भतीजा भी घायल हुआ था. यह हमला अमरीना के घर में घुसकर किया गया था.

आतंकियों ने बीते महीने बारामूला में एक शराब की दुकान पर भी हमला किया था, जिसमें रंजीत सिंह नाम के शख्स की जान चली गई थी.

पढ़ें ये भी: कश्मीर से फिर भागने लगे कश्मीरी पंडित, ''2 दिन में 165 ने किया पलायन''

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
और खबरें
×
×