ADVERTISEMENTREMOVE AD

पैसा, सेक्स और 'नरभक्षी'...केरल मानव बलि केस में कितने खुलासे ?

Kerala Human sacrifice: पुलिस ने कहा कि शवों में से एक के 56 टुकड़े कर दिए गए. तीन गड्ढों से शव के अंग मिले हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

केरल में एक दंपत्ति ने जल्दी अमीर बनने के लिए "मानव बलि" (Kerala Killing) का सहारा लिया, पुलिस के मुताबिक इन पर दो महिलाओं की निर्मम हत्या और फिर उनके शव से मांस खाने का भी आरोप है. पुलिस की जांच में चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं.

कोच्चि शहर के पुलिस आयुक्त सी नागराजू ने बुधवार, 12 अक्टूबर को कहा कि मोहम्मद शफी, उर्फ रशीद, केरल के पथानामथिट्टा जिले में चौंकाने वाली 'मानव बलि' दोहरे हत्याकांड का मुख्य आरोपी है, जिसे अपने पीड़ितों को चोट पहुंचाने से सुख (Sadistic Pleasure) मिलता था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुलिस ने कहा कि पीड़ितों रोसेलिन और पद्मा को गला घोंटने से पहले बांध दिया गया और प्रताड़ित किया गया. महिलाओं के स्तन काट दिए गए और खून बहने दिया गया. पुलिस प्रमुख ने कहा कि शवों में से एक के 56 टुकड़े कर दिए गए हैं. तीन गड्ढों से शव के अंग मिले हैं.

इस घटना का मुख्य आरोपी मोहम्मद शफी है जिसने महिलाओं को भगवल सिंह और उनकी पत्नी लैला के घर में फुसलाया. शफी 2020 के एक 75 वर्षीय महिला पर यौन उत्पीड़न के मामले में जमानत पर बाहर था.

शफी ने कथित तौर पर पीड़ितों को अश्लील फिल्म में काम करने के लिए पैसे देने का वादा किया था. पुलिस ने कहा कि उसी समय उसने भगवल सिंह और लैला को अपनी वित्तीय परेशानियों को खत्म करने और अमीर बनने के लिए मानव बलि देने की "सलाह" दी.

कोच्चि के पुलिस प्रमुख सीएच नागराजू ने कहा,

"ऐसी संभावना है कि आरोपियों ने पीड़ितों की हत्या करने के बाद शरीर के अंगों को खा लिया हो. इसकी जांच की जा रही है, लेकिन अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है."
सीएच नागराजू, कोच्चि

नागराजू ने कहा कि मामले में शफी का पहला मकसद पैसों से सम्बंधित नहीं था, बल्कि उसकी सेक्स-अपराधों से सम्बंधित प्रवत्ति से था. उन्होंने कहा, "शफी और दंपति के बीच कोई बड़ा लेन-देन नहीं हुआ. हम इसकी आगे जांच करेंगे."

सीपीआई(एम) के एक प्रवक्ता पीआर प्रदीप ने कहा, "उन्होंने हमारे साथ काम किया, लेकिन हमारी पार्टी के सदस्य नहीं थे. वह एक समय में प्रगतिशील व्यक्ति थे, लेकिन दूसरी शादी के बाद, वह एक धार्मिक व्यक्ति बन गए. यह उनकी पत्नी का प्रभाव हो सकता है."

हत्याओं का पता चलने पर पुलिस पद्मा के लापता होने की जांच कर रही थी. महिलाओं के फोन शफी के पास मिले हैं. सीसीटीवी फुटेज और उसके द्वारा छोड़ी गई एक कार की मदद से उसका पता लगाया गया. इस जांच ने पुलिस को पथानामथिट्टा के घर तक पहुंचाया, जहां भगवल सिंह और उनकी पत्नी ने कथित तौर पर अपना जुर्म कबूल किया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×