लखीमपुर हिंसा (Lakhimpur Kheri violence) मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र 'टेनी' (Ajay Mishra Teni) के बेटे आशीष मिश्र (Ashish Mishra) सहित 13 लोगों पर हत्या का आरोप तय किया गया है. किसानों की मौत मामले में पुलिस की ओर से दाखिल की गई चार्जशीट के मुताबिक सभी आरोपियों के खिलाफ आरोप तय कर दिए गए हैं.
आशीष मिश्र सहित 13 आरोपियों के खिलाफ IPC की धारा 147, 148, 149, 302, 307, 326, 427, 120बी और 177 एमवी एक्ट के तहत आरोप तय किए गए हैं. वहीं एक अन्य आरोपी पर 201 लगाया गया है. आशीष मिश्र सहित 6 आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत भी आरोप तय किए गए हैं.
इस मामले को लेकर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम सुनील कुमार वर्मा की अदालत में सुनवाई हुई. अब इस केस का ट्रायल शुरू होगा. सुनवाई के लिए 16 दिसंबर की अगली तारीख तय की गई है. इस मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के पुत्र आशीष मिश्र सहित कुल 14 अभियुक्त हैं. एक आरोपी जमानत पर जेल से बाहर है.
क्या है मामला?
तीन अक्टूबर 2021 को हुए चर्चित तिकुनिया कांड में चार किसानों सहित कुल आठ लोगों की मौत हुई थी. इस मामले में दो मुकदमे दर्ज हुए थे. एक मुकदमा किसान पक्ष ने दर्ज कराया था. जिसमें केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के बेटे आशीष मिश्र सहित 14 आरोपी हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)