(इस स्टोरी में हिंसा का जिक्र है, पाठक अपने विवेक का इस्तेमाल करें)
"बच्चों की देखभाल करना मेरे लिए असहनीय था. मुझे चिढ़ होती थी, इसलिए मैंने दोनों बच्चों की जान ले ली." औरंगाबाद (Aurangabad) में दो बच्चों की हत्या के बाद आरोपी मां ने पुलिस पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया है. बता दें कि 6 फरवरी को हत्या का मामला सामने आया था.
आरोपी मां ने कबूला जुर्म
22 वर्षीय आलिया फहद बसरावी ने अपने दो बच्चों- अदीबा फहद बसरावी (6) और अली बिन फहद बसरावी (4) का सोते समय गला घोंट कर हत्या कर दी थी. पुलिस ने हिरासत में लेकर जब मां से पूछताछ की तो उसने हत्या की बात कबूल कर ली. पुलिस को दिए बयान में आरोपी महिला ने कहा,
"बच्चों की देखभाल करना मेरे लिए असहनीय हो गया था. उन्हें मेरी कोई बात बर्दाश्त नहीं हुई. यह हमेशा चिढ़ाने वाला था. इसलिए मैं ये सब खत्म करके एक बार बाहर जाना चाहती थी. इसलिए मैंने दोनों बच्चों को मार डाला."
इसके साथ ही आरोपी ने पुलिस पूछताछ में कहा कि, मुझे नहीं पता कि यह कैसे हुआ, लेकिन ऐसा हो गया. जानकारी के मुताबिक यह भी सामने आया है कि आरोपी जांच में ठीक से सहयोग भी नहीं कर रही थी.
पुलिस को छह फरवरी को औरंगाबाद शहर के सादात नगर इलाके में दो नाबालिग भाई-बहनों की संदिग्ध मौत की सूचना मिली थी. रात में माता-पिता के साथ खाना खाकर दोनों बहन-भाई सो गए. लेकिन सुबह दोनों बेहोश मिले. तो परिजनों ने तुरंत दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया था.
(इनपुट- अविनाश कानडजे)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)