महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुंबई शहर के उत्तर-पूर्वी हिस्से में स्थित एक उपनगर मुलुंड में शुक्रवार (22 सितंबर) को एक मां के द्वारा अपनी छोटी बच्ची को फेंकने का मामला सामने आया है. PTI के मुताबिक, पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि 39 दिन की एक बच्ची की उसकी दिव्यांग मां ने कथित तौर पर 14वीं मंजिल के फ्लैट से बाहर फेंक दिया, जिससे उसकी मौत हो गई.
रिपोर्ट के मुताबिक, एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना गुरुवार शाम को मुलुंड पश्चिम में जेवर रोड पर एक आवासीय ऊंची इमारत में हुई.
अधिकारी ने बताया कि
सुनने और बोलने में अक्षमता से पीड़ित बच्ची की मां ने कथित तौर पर उसे खिड़की से बाहर फेंक दिया. लड़की को उसके चाचा अस्पताल ले गए, लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही उसी मौत हो गई.
पुलिस अधिकारी ने कहा कि मां के खिलाफ कथित हत्या का मामला दर्ज किया गया है. लेकिन उसने ऐसा क्यों किया इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल सकी है. महिला को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है.
रिपोर्ट के मुताबिक अधिकारी ने कहा कि जुलाई 2022 में महिला के सात महीने के बेटे की दूध पिलाते वक्त दम घुटने से मौत हो गई थी. आगे की जांच जारी है.
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)