ADVERTISEMENT

"टीका लगाने ले जा रहा हूं", ऐसा बोल हॉस्पिटल से बच्चे की चोरी- CCTV से खुलासा

मेरठ के LLRM अस्पताल की घटना. CCTV कैमरे की फुटेज में शख्स बच्चे को गोद में ले जाता दिखा.

Published
"टीका लगाने ले जा रहा हूं", ऐसा बोल हॉस्पिटल से बच्चे की चोरी- CCTV से खुलासा
i
Hindi Female
listen to this story

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

यूपी के मेरठ में बच्चा चोरी की घटना सामने आई है. LLRM मेडिकल कॉलेज में जन्मे बच्चे को एक दिन बाद ही अपराधी चुरा कर फरार हो गए. अपराधी ने खुद को अस्पताल का कर्मचारी बताया और बच्चे को ले गया.

ADVERTISEMENT

मेरठ में किठौर थाना क्षेत्र के गांव महलवाला की निवासी डॉली उपाध्याय ने 29 अगस्त को एक बच्चे को जन्म दिया था. जन्म देने से पहले ही अपराधी नीनू के परिवार वालों से घुल मिल गया था और उसने खुद को अस्पतालकर्मी बताया था.

बच्चे की डिलीवरी होने के बाद डॉक्टरों ने जच्चा और बच्चा को गायनिक वार्ड में रखा हुआ था. डॉली के पति नीनू उपाध्याय ने बताया कि 30 अगस्त की दोपहर एक व्यक्ति उनकी पत्नी डॉली के पास गया और कहा कि वह बच्चे को टीका लगाएगा और यह कहकर वो बच्चे को अपनी गोद में ले गया और उसके बाद नहीं लौटा.

जब काफी देर बाद तक वह शख्स नहीं लौटा तो खोजबीन शुरू हुई. CCTV कैमरे की फुटेज में यह शख्स बच्चे को गोद में ले जाता दिखा. डॉली के पति नीनू ने बताया कि यह शख्स वार्ड में कई बार देखा गया था. खुद को मेडिकल अस्पताल का कर्मचारी बताकर उनके परिवार से घुल-मिल गया था. मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने बताया कि सीसीटीवी में दिख रहा शख्स उनके स्टाफ से नहीं है.

मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर RC गुप्ता ने बताया, "इस प्रकरण में आंतरिक जांच का निर्देश दिया गया है. गायनिक वार्ड की तरफ किसी भी बाहरी व्यक्ति के जाने पर रोक लगा दी गई है."

उधर, मेडिकल थाने के इंस्पेक्टर बच्चू सिंह ने बताया कि नीनू उपाध्याय की शिकायत पर बच्चा चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपी की पहचान और बच्चे की तलाश जुटी पुलिस की दो टीमें लगा दी गई हैं. मेडिकल कैंपस से निकलकर आरोपी जिस तरफ गया है, उस रूट के सभी CCTV कैमरे चेक कराए जा रहे हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

ADVERTISEMENT
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
0
3 माह
12 माह
12 माह
मेंबर बनने के फायदे
अधिक पढ़ें
ADVERTISEMENT
क्विंट हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

120,000 से अधिक ग्राहक जुड़ें!
ADVERTISEMENT
और खबरें
×
×