आरुषि हत्याकांड मामले में सुप्रीम कोर्ट जाएगी CBI
सीबीआई आरुषि हत्याकांड मामले में इलाहबाद हाईकोर्ट के राजेश तलवार और नुपूर तलवार को बरी किए जाने के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी. सीबीआई के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, "ये महीना खत्म होने से पहले एजेंसी हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी"
बता दें, 12 अक्टूबर को इलाहबाद हाईकोर्ट ने तलवार दंपति को उनकी 14 साल की बेटी और नौकर हेमराज की हत्या के आरोपों से बरी कर दिया था. दोनों की हत्या नोएडा के जलवायु विहार इलाके में 16 मई 2008 को हुई थी.
आदर्श घोटाला: पूर्व CM चव्हाण पर नहीं चलेगा केस
आदर्श सोसाइटी घोटाले में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण को बंबई हाईकोर्ट के फैसले से बड़ी राहत मिली है. कोर्ट ने शुक्रवार को आदर्श घोटाले में चव्हाण पर मुकदमा चलाने के राज्यपाल सी.वी. राव के आदेश पर रोक लगा दी है.
वरिष्ठ सलाहकार अमित देसाई ने कहा कि सीबीआई चव्हाण के खिलाफ कोई भी ताजा सबूत पेश करने में फेल रही जबकि वो राज्यपाल से चव्हाण के खिलाफ मुकदमा चलाने की अनुमति मांग रही थी.
फरवरी 2016 में राज्यपाल राव ने आदर्श सोसाइटी घोटाले में आपराधिक षडयंत्र, धोखाधड़ी, मानदंडों को दरकिनार करने और अधिकार के दुरुपयोग सहित कई आरोपों में चव्हाण पर मुकदमा चलाने की मंजूरी दी थी. राज्यपाल की मंजूरी को दरकिनार कर जस्टिस ने रंजीत मोरे और साधना जाधव की पीठ ने ये फैसला सुनाया.
BJP नेता हत्याकांड में वांछित शार्प शूटर गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने शुक्रवार को गौतमबुद्ध नगर में हुए बीजेपी नेता शिव कुमार यादव सहित तिहरे हत्याकांड में वांछित शार्प शूटर अनिरुद्ध भारद्वाज को मुजफ्फरनगर जनपद से गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए शूटर की गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था.
ग्रेटर नोएडा के थाना बिसरख के तिगरी गोल चक्कर के निकट बाइक सवार बदमाशों ने 16 नवंबर को फॉरच्यूनर कार सवार बीजेपी नेता शिव कुमार यादव, उनके निजी गनर रईसपाल और कार चालक बलराज उर्फ बल्ली की गोली मारकर हत्या कर दी थी.
इस वारदात के वक्त सर्विस रोड पर जा रही एक छात्रा भी फॉरच्यूनर गाड़ी से टकरा कर घायल हो गई थी, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी. पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही थी, लेकिन बाद में जांच एटीएफ को सौंपी गई.
छग: सुकमा में 7 नक्सली गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ के सुकमा में शुक्रवार को पुलिस ने किस्टाराम थाना क्षेत्र से 7 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से असलहे सहित कारतूस और गोला-बारूद भी बरामद किए गए. बस्तर के पुलिस इंस्पेक्टर विवेकानंद सिन्हा ने बताया, जिला पुलिस ने ये कार्रवाई की है.
सिन्हा ने बताया, सभी गिरफ्तार नक्सलियों को जेल भेज दिया गया है. इन पर कई संगीन आरोप थे. प्रदेश में ऑपरेशन प्रहार-2 के तहत लगातार नक्सलियों पर कार्रवाई की जा रही है. कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.
दिल्ली: महिला ने अपनी मां और भाई पर चलाई गोली
दक्षिणी दिल्ली की डिफेंस कॉलोनी में 47 साल की एक महिला ने लाइसेंसी बंदूक से अपनी मां और भाई को घायल कर दिया. पुलिस ने कहा कि ये घटना आधी रात को 12.30 बजे सी-ब्लॉक के एक घर में हुई. महिला अपने कमरे से शराब पीकर बाहर निकली और अपनी 75 साल की मां और अपने भाई पर गोली चला दी. .
पुलिस ने कहा कि आरोपी महिला को मौके से गिरफ्तार किया गया और उसकी बंदूक को भी जब्त कर ली गई. .
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)