ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुंगेर:रेप में नाकाम रहने पर RJD विधायक की भतीजी और दोस्त की हत्या

रिया और आसिफ दोनों को सिर में गोली मारी गई थी

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बिहार के मुंगेर में शुक्रवार को एक युवती और युवक की लाश मिलने से सनसनी मच गई थी. पुलिस इंवेस्टिगेशन से पता चला है कि रेप में नाकाम रहने पर इस दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया गया था. दोनों को सिर में गोलियां मारी गई थीं.

जिस युवती का मर्डर किया गया, उसका नाम रिया ट्विंकल यादव था. वहीं उसके दोस्‍त का नाम मोहम्मद आसिफ था. इन दोनों के मर्डर का आरोप दानिश नाम के युवक पर है, जो आसिफ का दोस्त था. पुलिस के मुताबिक, दानिश के साथ वारदात को अंजाम देने में तीन और लड़के शामिल थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
रिया यादव मुंगेर से आरजेडी विधायक विजय कुमार यादव के भाई की बेटी थी. विजय कुमार सांसद भी रहे हैं. उनके भाई का पांच साल पहले निधन हो चुका है. रिया की मां मुंगेर के ही एक हॉस्पिटल में कार्यरत हैं.

रेप की कोशिश में नाकाम होने पर की हत्या

पुलिस ने मामले में मुख्य आरोपी दानिश को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं तीन दूसरे आरोपियों की तलाश जारी है. मुंगेर के डीआईजी मनु महाराज ने संडे एक्सप्रेस को बताया:

‘रिया और आसिफ दोनों की हत्या आसिफ के दोस्त दानिश ने की है. इससे पहले दानिश ने आसिफ को मुलाकात के लिए बुलाया था, जिसके बाद रिया भी आसिफ के साथ गई थी. इसी दौरान दानिश और उसके दोस्तों ने रिया के साथ गलत हरकतें करना शुरू कर दीं. इसका आसिफ ने विरोध किया.’
मनु महाराज, डीआईजी, मुंगेर

दानिश ने पूछताछ में बताया कि आसिफ उससे हथियार लेने आया था. उसके साथ रिया भी आई थी. रिया घर से स्कूटी पर निकली थी. इसी दौरान यह हत्याकांड हुआ. पुलिस ने मर्डर में इस्तेमाल की गई गन और गला दबाने वाले कपड़े को भी बरामद कर लिया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिया और आसिफ दोनों ने कोटा में मेडिकल एंट्रेंस टेस्ट की तैयारी साथ में की थी. इसके बाद से रिया दिल्ली में रहती थी. वहीं मुंगेर का ही रहने वाला आसिफ फिलहाल लखनऊ में रहता था. दोनों छुट्टियों में घर आए थे.

पढ़ें ये भी: ताजमहल की बजाय अब अक्षरधाम आते हैं विदेशी पर्यटक: केंद्रीय मंत्री

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×