ADVERTISEMENTREMOVE AD

आर्यन ड्रग्स केस में समीर वानखेड़े की जगह लाए गए NCB अफसर संजय सिंह कौन हैं?

संजय कुमार सिंह 1996 बैच के ओडिशा कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

आर्यन खान (Aryan Khan) ड्रग्स केस समेत 6 हाई प्रोफाइल मामलों की जांच समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) की जगह दिल्ली की एनसीबी (NCB) की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम करेगी. इस टीम का का नेतृत्व एनसीबी अधिकारी संजय सिंह करेंगे. आइए जानते हैं कौन हैं संजय, जिन्हें वानखेड़े की जगह ड्रग्स के बड़े मामलों की जांच सौंपी गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

संजय सिंह 1996 बैच के ओडिशा कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं. संजय मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं, फिलहाल वह नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में डेप्युटी डायरेक्टर जनरल (ऑपरेशंस) के पद पर कार्यरत हैं. सिंह ओडिशा पुलिस में कई अहम पदों पर रह चुके हैं. सिंह पुलिस में आईजी रह चुके हैं. उन्होंने सीबीआई में भी काम किया है. बाद में उनकी तैनाती एनसीबी में हो गई.

इससे पहले भी संजय ड्रग्स के खिलाफ कार्रवाई में शामिल रहे हैं. उन्होंने ओडिशा में ट्विन सिटी कमिश्नरेट में ऐंटी ड्रग्स टास्क फोर्स का भी नेतृत्व किया है. सिंह जब सीबीआई में थे उस वक्त उन्होंने कॉमनवेल्थ घोटाले से जुड़ी जांच की निगरानी की थी.

कॉमनवेल्थ घोटाले की जांच में थे शामिल

इससे पहले भी संजय ड्रग्स के खिलाफ कार्रवाई में शामिल रहे हैं. उन्होंने ओडिशा में ट्विन सिटी कमिश्नरेट में ऐंटी ड्रग्स टास्क फोर्स का भी नेतृत्व किया है. सिंह जब सीबीआई में थे उस वक्त उन्होंने कॉमनवेल्थ घोटाले से जुड़ी जांच की निगरानी की थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

6 मामलों की करेंगे जांच

संजय सिंह के नेतृत्व में एनसीबी की आर्यन ड्रग्स केस, नवाब मलिक के दामाद के खिलाफ ड्रग्स केस, ऐक्टर अरमान कोहली केस समेत कुल 6 मामलों की जांच करेंगे. हालांकि बाकी 3 अन्य मामले कौन से हैं, इसकी जानकारी एनसीबी की तरफ से नहीं दी गई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×