ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार: मुस्लिम ड्राइवर को पीट-पीटकर मार डाला, दवाओं के लिए हड्डी ले जा रहा था

Saran Mob Lynching Case: 6 नामजद व 20-25 अज्ञात के खिलाफ जलालपुर थाना में 29 जून को FIR दर्ज की गयी है.

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

Saran, Bihar Mob Lynching: बिहार के सारण जिले से भीड़ द्वारा एक 55 वर्षीय शख्स को बुरी तरह पीटने का मामला सामने आया है, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी है. इस मामले में सारण पुलिस ने 6 नामजद और 20-25 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है, और सात लोगों को गिरफ्तार किया है.

क्या है मामला?

पुलिस की प्रेस रिलीज के अनुसार, 28 जून को जानवारों की हड्डी ले जाने के दौरान वाहन चालक मोहम्मद जहीरूद्दीन की गाड़ी जलालपुर थाना के बंगरा गांव में खराब हो गयी थी. इस दौरान गाड़ी से दुर्गध आने की वजह भीड़ द्वारा जहीरूद्दीन को मारपीट कर जख्मी कर दिया गया, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी.

सारण पुलिस ने कहा कि मामले की सूचना मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर और थानाध्यक्ष जलालपुर तुरंत मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी.

जांच के दौरान संलिप्त पाये गये 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. छापेमारी के दौरान डिटेन किये गये 3 अन्य व्यक्तियों को जांच में शामिल नहीं पाये जाने पर बॉन्ड पर मुक्त कर दिया गया है.
सारण पुलिस

6 नामजद और 20-25 अज्ञात के खिलाफ FIR दर्ज

पुलिस ने कहा कि मृतक के परिजन के बयान के आधार पर 6 नामजद व 20-25 अज्ञात लोगों के खिलाफ जलालपुर थाना में 29 जून को आईपीसी की धारा 342/147/148/149/302 में FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Saran Mob Lynching Case: 6 नामजद व 20-25 अज्ञात के खिलाफ जलालपुर थाना में 29 जून को FIR दर्ज की गयी है.

सारण पुलिस ने मामले में 29 जून को दर्ज की FIR.

(फोटो: क्विंट हिंदी)

इस मामले में हड्डी कारखाना के मालिक हारून ने कहा, "मोहम्मद जहीरूद्दीन ताजपुर बसही की तरफ से ट्रक लेकर आ रहे थे. इस दौरान गाड़ी बतराहा बाजार में खराब हो गयी. पांच से दस मिनट के भीतर 25-50 लोग आये और गाड़ी का शीशा तोड़ते हुए टायर से हवा निकाल दिया."

0
गाड़ी जब जलालपुर थाना के सामने पहुंची तो उन लोगों ने चालक को मार दिया. वो कह रहे थे कि तुम लोग मुस्लिम हो, कल बकरीद है, कल गाय काटेगा, मुर्गी काटेगा, हम लोग आज तुम लोगों की कलेजी भूजकर खाएंगे.
हारून, हड्डी कारखाना के मालिक

दादा-परदादा के समय से कर रहे काम

हारून ने कहा कि गाड़ी में जानवरों की हड्डी थी. हम लोग अपने दादा-परदादा के समय से ये काम कर रहे हैं. ये हमारा कारोबार है. ये हड्डियां दवा कंपनी में जाती हैं, जो दवा बनाने में उपयोग होती है.

Saran Mob Lynching Case: 6 नामजद व 20-25 अज्ञात के खिलाफ जलालपुर थाना में 29 जून को FIR दर्ज की गयी है.

हड्डी कारखाना के मालिक हारून.

(फोटो: क्विंट हिंदी)

'जान बचाकर भागा खलासी'

हारून ने कहा कि घटना में खलासी भी घायल हो गया है, हालांकि, वो जान बचाकर भाग निकला. बताया जा रहा है कि चालक मोहम्मद जहीरूद्दीन के एक पैर में स्टील का रॉड लगा था, जिसकी वजह से वो भाग नहीं सका और भीड़ के हत्थे चढ़ गया.

(इनपुट- महीप राज)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×