ADVERTISEMENTREMOVE AD

Sonali Phogat: मौत की पूरी कहानी- बाथरूम में छुपाई ड्रग्स,पानी में मिलाकर पिलाई

Sonali Phogat को मेथामफेटामाइन दी गई थी, जो रूम ब्वॉय ने लाकर सुधीर को दी थी.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बीजेपी नेत्री सोनाली फोगाट हत्याकांड की केस हिस्ट्री तैयार हो गई है. इसमें गोवा पुलिस ने सोनाली के मर्डर की कहानी बयान की है. इस रिपोर्ट के अनुसार, सोनाली को उनके PA सुधीर सांगवान और उसके साथी सुखविंदर ने ही ड्रग्स दी और मारा. सुधीर ने ही ड्रग्स खरीदी थी और पानी में मिलाकर बोतल से सोनाली को पिलाई थी. गोवा पुलिस के अनुसार, सुधीर सांगवान से पूछताछ में पता चला है कि सोनाली को जो ड्रग दी गई, वह मेथामफेटामाइन है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रिपोर्ट में सोनाली के गोवा पहुंचने, कर्लीज रेस्टोरेंट में ड्रग्स मिलने, सोनाली को ड्रग्स देने, उसे मारने, हत्याकांड से जुड़े सबूत, गवाहों के बयान, पोस्टमार्टम रिपोर्ट, फोरेंसिक जांच रिपोर्ट आदि जानकारियां मौजूद हैं. अंजुना पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर प्रशल देसाई ने यह रिपोर्ट बनाई है. वहीं अगर केस CBI को सौंपा जाएगा तो यही केस हिस्ट्री अधिकारियों को सौंपी जाएगी. केस CBI को सौंपने की तैयारी चल रही है. इस मुद्दे पर गोवा पुलिस और CM प्रमोद सावंत के बीच बातचीत चल रही है.

हत्याकांड में अब तक 5 गिरफ्तार

23 अगस्त को गोवा के कर्लीज रेस्टोरेंट में हुए हत्याकांड की जांच गोवा के अंजुना थाना की पुलिस कर रही है. सुधीर-सुखविंदर के खिलाफ हत्या का, इन दोनों और अन्य 3 के खिलाफ NDPS एक्ट का केस दर्ज किया गया है. पांचों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पांचों के नाम हैं- सोनाली फोगाट का PA सुधीर सांगवान, उसका साथी सुखविंदर, रूम ब्वॉय दत्ता प्रसाद गाओंकर, कर्लीज क्बल का मालिक एडविन और रमा मांड्रेकर. सुधीर और सुखविंदर ने साजिश रचकर मारा. दत्ता प्रसाद ने सुधीर को ड्रग्स उपलब्ध कराई. एडविन ने अपने रेस्टोरेंट में ड्रग्स के इस्तेमाल का विरोध नहीं किया. रमा मांड्रेकर नशा तस्कर है, जिससे दत्ता प्रसाद ने ड्रग्स लेकर सुधीर को दी थी.

0

सोनाली 22 से 25 अगस्त तक गोवा टूर पर थीं

सोनाली फोगाट 22 से 25 अगस्त तक गोवा के टूर पर थी. सोनाली, सुधीर पाल सांगवान और सुखविंदर के साथ 22 अगस्त को फ्लाइट से गोवा आई थी. तीनों नॉर्थ गोवा के द ग्रैंड लियोनी रिसोर्ट में रुके थे. 2 कमरे बुक कराए थे. एक में सोनाली और सुधीर रूके थे. दूसरा कमरा सुखविंदर के लिए था. रात करीब 10 बजे के बाद सोनाली, सुधीर और सुखविंदर कर्लीज रेस्टोंरट पहुंचे. यहां पहले तीनों ने खाना खाया. उसके बाद डांस करने लगे. इस बीच सोनाली को पानी में मिलाकर मेथामफेटामाइन पिलाई, जिसे पीने के बाद उसकी तबियत बिगड़ी. सुबह तक दोनों सोनाली को संभालते रहे. हालत बिगड़ते देखकर अस्पताल ले गए, जहां सोनाली को मृतक घोषित कर दिया गया.

सुधीर-सुखविंदर ने कबूली ड्रग्स देने की बात

गोवा के DGP जसपाल सिंह के अनुसार, सुधीर और सुखविंदर ने कबूल किया है कि उन्होंने 22 अगस्त की रात सोनाली को जबरदस्ती ड्रग्स दी. उन्हें पानी में मिलाकर मेथामफेटामाइन केमिकल दिया. ड्रग की ओवरडोज से सोनाली की तबियत बिगड़ी तो दोनों उन्हें वॉशरूम में ले गए. वहां सोनाली को उल्टियां लगीं. कुछ देर में वापस आकर डांस करने लगी. साढ़े 4 बजे के करीब फिर टॉयलेट ले गए, लेकिन वह खुद चल नहीं पा रही थी, न ही खड़ी हो पा रही थी. सुधीर-सुखविंदर उसे लेकर गए तो वह टॉयलेट में ही सो गई. वे दोनों वहीं बैठे रहे. सुबह दोनों पहले सोनाली को पार्किंग एरिया में ले गए. वहां से ग्रैंड लियोनी रिजॉर्ट लाए, जहां से अस्पताल लेकर गए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सोनाली, सुधीर, सुखविंदर के 3 वीडियो सामने आए

एक रात में सोनाली फोगाट, सुधीर सांगवान और सुखविंदर के तीन वीडियो गोवा पुलिस को मिले. पहले वीडियो में सुधीर और उसका दोस्त सुखविंदर सोनाली के साथ डांस करते दिखे थे, जिसमें सोनाली कम्फर्टेबल नहीं लग रही थीं. दूसरे वीडियो में सुधीर सोनाली को जबरन कुछ पिलाता दिखाई दिया है. तीसरे वीडियो में सुधीर लड़खड़ाती हुई सोनाली को सहारा देकर ले जाता नजर आया था.

टॉयलेट में छिपाकर रखी गई थी ड्रग्स

पुलिस पूछताछ में सुधीर सांगवान के ड्रग्स देने की बात कबूलने के बाद ड्रग्स बरामद किया गया. सुखविंदर से भी सुधीर के बयान को कंफर्म किया. इसके बाद पुलिस फोरेंसिक टीम के साथ सुधीर को लेकर कर्लीज गई. वहां लेडिज टॉयलेट में बोतल में छिपाकर रखा गई ड्रग्स बरामद की गई. पुलिस के अनुसार, सुधीर ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. सुखविंदर और अन्य लोगों की भूमिका भी सामने आ गई है.

इनपुट- नरेश मजोका

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×