बॉलीवुड एक्टर अरबाज खान के बाद एक और जाने माने चेहरे का नाम आईपीएल सट्टेबाजी से जुड़ रहा है. सट्टेबाज सोनू जालान ने डायरेक्टर साजिद खान का नाम भी लिया है. साजिद कई फिल्मों में एक्टिंग करते हुए भी नजर आए हैं. उनकी बहन फराह खान फिल्म इंडस्ट्री की बड़ी कोरियाग्राफर हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोनू ने बताया कि साजिद ने उनके साथ 7 साल पहले सट्टेबाजी की थी. हालांकि, पुलिस ने साजिद को अभी कोई समन नहीं भेजा है.
साजिद खान ने 'डरना जरूरी है', 'हे बेबी', 'हाउसफुल', 'हाउसफुल-2', 'हैप्पी न्यू ईयर', 'हिम्मतवाला', 'हमशक्ल' जैसी कई फिल्मों को डायरेक्ट किया है. ‘झूठ बोले कौवा काटे’, ‘मैं हूं ना’, ‘मुझसे शादी करोगी’, ‘हैप्पी न्यू ईयर’ जैसी कुछ फिल्मों में बतौर एक्टर भी नजर आए हैं. इसके अलावा कुछ टीवी शो में बतौर जज भी दिखे हैं.
अरबाज खान ने माना, सीजन-10 में लगाया था सट्टा
एक सट्टेबाज सोनू जालान उर्फ सोनू बाटला को पुलिस ने कुछ समय पहले गिरफ्तार किया गया था. एंटी एक्सटॉर्शन सेल ने आईपीएल सट्टेबाजी मामले में उससे पूछताछ की, जिसके बाद अरबाज को समन भेजा गया. पूछताछ के दौरान एक्टर अरबाज खान ने माना है कि पिछले साल उन्होंने IPL मैच के दौरान सट्टा लगाया था और 2.75 करोड़ रूपये हार गए थे.
मामले की जांच कर रहे इंस्पेक्टर राजकुमार कोठमीरे के मुताबिक, इस मामले की जांच पिछले पांच-छह साल से जारी है और इसमें 500 से 600 करोड़ रुपये का घोटाला होने का अंदेशा लगाया जा रहा है.
कई और फिल्मी हस्तियों के नाम भी आ सकते हैं सामने
इंस्पेक्टर राजकुमार ने यह भी कहा कि सोनू से कुछ फोटो भी मिली हैं, जिसमें अन्य बड़ी फिल्मी हस्तियों के शामिल होने का अंदेशा लगाया जा रहा है. ऐसे में उन्हें भी समन भेजा जा सकता है.
पुलिस इंस्पेक्टर राजकुमार के अनुसार, इस पूरे आईपीएल घोटाले में बड़े सट्टेबाज शामिल हैं, जो मुंबई,अहमदाबाद, जयपुर और नई दिल्ली से संचालन कर रहे हैं.
करीब 10 साल पहले आईपीएल घोटाले का मामला सामने आया था और इसमें सोनू को गिरफ्तार किया गया था. इस दौरान पूछताछ में सामने आया कि वह इस मामले में दुनिया की कई बड़ी जानी-मानी हस्तियों के साथ संपर्क में है, जिसमें अरबाज का नाम भी शामिल है.
ये भी पढ़ें- सलमान खान के दो भाई- सोहेल खान ‘पनौती’ और अरबाज लकी चार्म!
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)